गर्मियों में रात को सोने से पहले चेहरे पर लगा लें ये चीज, सुबह मक्खन सी मुलायम हो जाएगी त्वचा

गर्मियां आते ही धूप चुभने लगती है। कितनी भी कोशिश कर लो किसी न किसी काम से धूप में निकलना ही पड़ जाता है। सूरज त्वचा की सारी नमी को सोख लेता है। ऐसे में गर्मी में स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए। गर्मी के दिनों में रोजाना रात में सोने से पहले एलोवेरा जेल का चेहरे पर इस्तेमाल करें। ये स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बनाता है। एलोवेरा जेल में विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्किन पर अद्भुत काम करते हैं। खासतौर से अगर आप रात में एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाते हैं तो ये त्वचा में गहराई से जाकर काम करता है। रात में एलोवेरा जेल लगाने से स्किन हाइड्रेड रहती है और पोषण मिलता है।
रात में सोने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा ग्लोइंग बनती है। इससे धूप का असर कम होता है। टैनिंग दूर करने के अलावा एलोवेरा नेचुरल नमी को बनाए रखने में मदद करता है। एलोवेरा में सूजनरोधी गुण पाए जाते हैं जो स्किन से पिंपल और दा-धब्बों को दूर करता है।
रात में चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे
अगर दिन में आपको एलोवेरा लगाने सा समय नहीं मिलता तो रात में इस्तेमाल करें। रात में चेहरे को अच्छी तरह क्लीन करके एलोवेरा जेल त्वचा पर लगाएं। इससे दिनभर की टैनिंग दूर हो जाएगी और स्किन अच्छी तरह से हील होगी। एलोवेरा स्किन की देखभाल करने वाले खास प्रोडक्ट्स में से एक है। जिसे रात के समय अपने स्किन केयर रुटीन में शामिल करें।
स्किन पर एलोवेरा के फायदे
एलोवेरा में पानी काफी ज्यादा होता है जो स्किन को अंदर से हाइड्रेट रखने में मदद करता है। खासतौर से जिनकी स्किन ड्राई है उन्हें एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए। ये नमी को लॉक करने का काम करता है। मुंहासे और उनके निशान को कम करने के लिए भी एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है।
झांईयों में एलोवेरा के फायदे
जिन लोगो को हाइपरपिग्मेंटेशन यानि झांई की समस्या है उन्हें एलोवेरा जरूर लगाना चाहिए। रोजाना रात में एलोवेरा लगाने से झाईंयों को हल्का करने और निशानों को कम करने में मदद मिलती है। एलोवेरा स्किन में कोलेजन बढ़ाने का काम करता है और इसे लगाने से दाग-धब्बे भी दूर होते हैं। चेहरे पर निखार पाने के लिए त्वचा पर रोजाना एलोवेरा जेल जरूर लगाएं।
Latest Lifestyle News
टिप्पणियाँ बंद हैं।