कैलिफोर्निया में फिर से हिंदू मंदिर में की गई तोड़फोड़, लिखे हिंदू विरोधी नारे

न्यूयॉर्क: अमेरिका के कैलिफोर्निया में चिनो हिल्स स्थित बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) के मंदिर में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की। श्री स्वामीनारायण मंदिर में हुई तोड़फोड़ के बारे में ‘BAPS पब्लिक अफेयर्स’ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर जानकारी दी। पोस्ट में कहा, ‘‘एक और मंदिर अपवित्रत किया गया। इस बार यह घटना कैलिफोर्निया में चीनो हिल्स में हुई। हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा है। चीनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया में समुदाय एक साथ है और हम कभी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे।’’
मामले की जांच की उठाई मांग
इस पोस्ट में घटना का ब्योरा दिए बिना कहा गया, ‘‘हमारी साझा मानवता और आस्था यह सुनिश्चित करेगी कि शांति एवं करुणा कायम रहे।’’ उत्तरी अमेरिका में हिंदू धर्म पर समझ को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने वाले संगठन ‘द कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ ने पूर्व में हुई इस प्रकार की घटनाओं की ओर ध्यान दिलाया और गहन जांच की मांग की। संगठन ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई- इस बार कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में प्रतिष्ठित बीएपीएस मंदिर में। अब भी मीडिया और शिक्षाविद इस बात पर जोर देंगे कि हिंदुओं के प्रति कोई नफरत नहीं है और ‘हिंदूफोबिया’ सिर्फ हमारी कल्पना की उपज है।’’
दीवारों पर लिखे हिंदू विरोधी नारे
पोस्ट में आगे कहा गया, ‘‘कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि यह तब हुआ जब लॉस एंजिलिस में तथाकथित ‘खालिस्तान जनमत संग्रह’ का दिन नजदीक आ रहा है।’’ संगठन ने 10 मंदिरों के नाम सार्वजनिक किए जिनमें पिछले कुछ वर्षों में तोड़फोड़ की गई या उन्हें अपवित्र करने की घटनाएं हुई हैं। सितंबर में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में बीएपीएस हिन्दू मंदिर को अपवित्र कर दिया गया तथा दीवार पर नारे लिखकर कहा गया ‘हिन्दुओं वापस जाओ!’ सैक्रामेंटो की घटना से करीब 10 दिन पहले न्यूयॉर्क के मेलविले में एक और बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपवित्र किया गया था और घृणा फैलाने वाले संदेश लिखे गए थे। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी।
विदेश मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया
वहीं कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के संबंध में मीडिया के सवालों पर विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के बारे में रिपोर्ट देखी है। हम इस तरह के घृणित कृत्यों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हम स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से इन कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं।” (इनपुट- पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
सीरिया में दो दिनों में 1000 लोगों की मौत, असद के समर्थकों और सरकारी बलों के बीच झड़प जारी
भारतीय समुदाय के नेता ने ऑस्ट्रेलिया में 5 महिलाओं से रेप किया, अपराध के दौरान कर देता था बेहोश, मिली 40 साल जेल की सजा
Latest World News
टिप्पणियाँ बंद हैं।