कैटी पेरी की तरह आप भी करना चाहते हैं अंतरिक्ष की सैर? जानें कितना आएगा खर्च और कैसे करें बुकिंग

अमेरिकी पॉप स्टार कैथरिन एलिजाबेथ हडसन यानी कैटी पेरी दुनिया की पहली सिंगर बन गई हैं, जिन्होंने अंतरिक्ष की यात्रा की है। कैटी के साथ पांच अन्य महिलाएं भी अंतरिक्ष यात्रा पर गईं थी। पॉप स्टार ने जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष की यात्रा की और सुरक्षित धरती पर लौट आई हैं। अगर, आप भी कैटी पेरी की तरह ही अंतरिक्ष की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको कितना खर्च करना पड़ेगा और इसकी बुकिंग कैसे कर सकते हैं? आइए जानते हैं…
कैटी पेरी ब्लू ऑरिजिन रॉकेट के जरिए धरती की सतह से 60 मील ऊपर तक अंतरिक्ष की यात्रा की थी। इस दौरान उनको ले जाने वाला रॉकेट कॉसमॉस के किनारे तक पहुंचा। 10 मिनट के अंदर इस रॉकेट ने फिर से धरती की सतह पर सुरक्षित लैंडिंग कर ली। इस 10 मिनट की यात्रा करने के लिए कैटी पेरी को करोड़ों रुपये खर्च करने पड़े हैं।
कितना आएगा खर्च?
ब्लू ओरिजिन की वेबसाइट के मुताबिक, अंतरिक्ष की सैर करने के लिए किसी इंडिविजुअल को 1.5 लाख डॉलर यानी लगभग 1.28 करोड़ रुपये का रिफंडेबल डिपॉजिट भरना होगा। 2021 में ब्लू ओरिजिन ने कुछ यात्रियों को अंतरिक्ष भेजने वाले अपने पहले फ्लाइट में एक सीट के लिए 28 मिलियन डॉलर यानी लगभग 241 करोड़ रुपये चार्ज किया था। वहीं, कुछ यात्रियों को एक सीट के लिए 30 मिलियन डॉलर यानी लगभग 258 करोड़ रुपये चार्ज किया गया था।
ब्लू ओरिजिन के अलावा वर्जिन गैलेक्टिक 90 मिनट के अंतरिक्ष यात्रा के लिए प्रति सीट 4.5 लाख डॉलर यानी करीब 3.85 करोड़ रुपये चार्ज करता है। वहीं, स्पेस प्रसपेक्टिव प्रति अंतरिक्ष यात्री 1.25 लाख डॉलर यानी लगभग 1.07 करोड़ रुपये चार्ज करता है। स्पेस प्रसपेक्टिव की यह यात्रा स्ट्रैटोस्फेयर में होती है, जो पूरे 6 घंटे की ट्रिप है। वहीं, एक और स्टार्ट-अप कंपनी Axion Space इंटरनेशनल स्पेस के 10 दिन की यात्रा के लिए 55 मिलियन डॉलर यानी लगभग 471 करोड़ रुपये चार्ज करती है।
कैसे बुक करें टिकट?
अंतरिक्ष की सैर करने के लिए आपको इन सभी कंपनियों की वेबसाइट के जरिए टिकट बुक करना होगा। हालांकि, यह पूरी तरह से अंतरिक्ष यात्रा के लिए सीट की उपलब्धता और आपके पॉकेट पर निर्भर करता है। अगर, आप भी अंतरिक्ष यात्रा का रोमांच लेना चाहते हैं तो आप इन वेबसाइट पर जाकर नियम और शर्तों को एक्सेप्ट कर लें और यात्रा की तैयारी करें।
पिछले कुछ साल में ब्लू ओरिजिन के ब्लू शेफर्ड ने 58 यात्रियों को अंतरिक्ष की सैर कराई है। इनमें से फेस पर्सनैलिटीज में जेफ बेजोस के अलावा स्टार ट्रेक एक्टर विलियन शाटनर, पूर्व NFL स्टार मिशैल स्टारहान, यूट्यूब स्टार कॉबी कॉटन, टीवी होस्ट इमिली कैरेंड्रिली, वर्जिन गैलक्टिक फाउंडर रिचर्ड ब्रांसन जैसे नामी-गिरामी हस्तियां शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – Samsung Galaxy S25 Ultra के नए ऑफर ने उड़ाया गर्दा, 52000 रुपये सस्ता हुआ धांसू फोन
टिप्पणियाँ बंद हैं।