केदारनाथ में गड्ढों में डाला जा रहा कई टन अशोधित कचरा, RTI से हुआ खुलासा
उत्तराखंड सरकार द्वारा एक सवाल के जवाब में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान क्षेत्र में पैदा हुए अशोधित कचरे में लगातार वृद्धि हुई है। वर्ष 2022 में 13.20 टन कचरा, 2023 में 18.48 टन कचरा और इस साल अब तक 17.50 टन कचरा पैदा हुआ।
टिप्पणियाँ बंद हैं।