कुकर में आलू उबालने से हो जाता है काला और पड़ जाता है पानी का दाग तो आज़माएं ये इस टिप्स, नहीं होगा बतर्न का रंग बदरंग

कुकर या भगोना आलू, अंडा आदि उबालने के बाद अंदर से काला सा हो जाता है। इससे ये बर्तन बहुत ही खराब लगने लगते हैं। आप भी जब कुकर में आलू उबालते हैं तो ऐसा होता है? यदि हां तो इस टिप्स को आजमाएं। आलू उबालते समय कुकर नहीं पड़ेगा काला।

टिप्पणियाँ बंद हैं।