कांतारा पर भारी पड़ेगी तमन्ना भाटिया की फिल्म? खूनी खोपड़ी और काला जादू से भरी है कहानी, हर सीन उड़ाएगा होश

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों विजय वर्मा के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि तमन्ना और विजय वर्मा दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है। अब इन्हीं खबरों के बीच तमन्ना की फिल्म का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज हुआ है। तमन्ना की फिल्म ‘ओडेला-2’ के ट्रेलर रिलीज होते ही इसकी चर्चा शुरू हो गई है। खून से सनी खोपड़ी और काला जादू से सजी ये फिल्म ‘कांतारा’ पर भी भारी पड़ सकती है। बता दें कि बीते कुछ समय पहले रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ इसी तरह के कन्सेप्ट पर बनी थी। ये फिल्म खूब पसंद की गई थी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी। अब तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘ओडेला-2’ भी 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
ट्रेलर में दिख रहा कहानी का जलवा
बता दें कि डायरेक्टर अशोक तेजा की फिल्म ‘ओडेला-2’ में तमन्ना भाटिया के साथ हबाह पटेल और वशिष्ठ एन सिंबा अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ट्रेलर की शुरुआत ही धमाकेदार सीन्स के साथ हो रही है। साथ ही तमन्ना भी संन्यासी के किरदार में जोरदार एक्शन भी दिखा रही हैं। फिल्म की कहानी में काला जादू और तंत्रमंत्र का भी पुट देखने को मिल रहा है। अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना असर छोड़ पाती है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर तो जरूर लग रहा है कि फिल्म की कहानी हर मिनट होश उड़ाने वाली है।
कांतारा पर भारी पड़ेगी फिल्म?
बता दें कि साउथ की ही फिल्म ‘कांतारा’ बीते 3 साल पहले 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने रिलीज होते ही धमाका कर दिया था। फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी। इतना ही नहीं फिल्म का क्रेज साउथ से लेकर नॉर्थ तक में देखने को मिला था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही थी। सेकनिल्क के आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने 400 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया था। इस फिल्म की कहानी भी काफी हद तक तमन्ना की फिल्म ‘ओडेला-2’ जैसी ही थी। अब तमन्ना की फिल्म ओडेला-2 रिलीज के लिए तैयार है। अब देखना होगा कि क्या ये फिल्म कांतारा को पीछे छोड़कर और ज्यादा कमाई कर सकती है।
Latest Bollywood News
टिप्पणियाँ बंद हैं।