करोड़ों मोबाइल यूजर्स खत्म हुई बड़ी टेंशन, 6 महीने की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान हुआ लॉन्च

अगर आप महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान हो चुके हैं और साथ ही लंबी वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ने एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है। BSNL के नए प्लान ने दस्तक देते ही मार्केट में कॉम्पटिशन को काफी बढ़ा दिया है। BSNL इस नए प्लान में भी ग्राहकों को आधे साल की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रहा है।
आपको बता दें कि बीएसएनएल का नया रिचार्ज लॉन्ग वैलिडिटी वाला है प्लान है। कंपनी के पास पहले से ही लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स मौजूद थे। लेकिन, अब लंबी वैलिडिटी की तरफ ग्राहकों का बढ़ता इंट्रेस्ट देख कंपनी ने एक और प्लान शामिल कर लिया है। अब आपको अधिक वैलिडिटी के लिए अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
होली से पहले मिला बड़ा गिफ्ट
BSNL ने होली से पहले बड़ा धमाका करते हुए करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए 750 रुपये का नया प्लान पेश किया है। BSNL इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 180 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। मतलब आप आप इस सस्ती कीमत में पूरे छह महीने के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो सकते हैं। इसके साथ ही मोबाइल नंबर बंद होने की टेंशन भी खत्म हो जाएगी।
बता दें कि बीएसएनएल ने अपने GP2 यूजर्स के लिए इस रिचार्ज प्लान को लॉन्च किया है। अगर आपको नहीं मालूम कि GP-2 यूजर्स कौन से होते हैं तो बता दें कि ऐसे मोबाइल यूजर्स जो रिचार्ज प्लान खत्म होने के बाद 7 दिन तक रिचार्ज नहीं कराते।
फ्री कॉलिंग और डेटा की टेंशन हुई खत्म
BSNL के 750 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 180 दिन तक अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दी जाती है। इसके अलावा कंपनी सभी लोकल और एसटीडी नेटवर्क के लिए डेली 100 फ्री एसएमएस दिए जाते हैं। आप इस प्लान से बिना की टेंशन के हर दिन अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं।
सरकारी कंपनी के इस नए रिचार्ज प्लान के डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको 180 दिन की वैलिडिटी के लिए 180GB डेटा मिलता है। मतलब आप प्लान में डेली 1GB तक ही हाई स्पीड इंटरनेट डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे लेकिन इस दौरान आपको सिर्फ 40kbps की स्पीड से डेटा कनेक्टिविटी मिलेगी।
यह भी पढ़ें- चीन ने लॉन्च किया ‘Manus AI’ असिस्टेंट टूल, Deepseek से भी है ज्यादा खतरनाक
टिप्पणियाँ बंद हैं।