इस खिलाड़ी ने रोक दिया अर्जुन तेंदुलकर का रास्ता, अब कैसे मिलेगी प्लेइंग इलेवन में एंट्री

arjun tendulker
Image Source : PTI अर्जुन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस बार भी आईपीएल में मुं​बई इंडियंस के खेमे में नजर आ रहे हैं। जब भी मुंबई इंडियंस की टीम मुंबई में मैच खेलती है तो सचिन तेंदुलकर भी दिखाई देते हैं। मुंबई इंडियंस ने इस साल के आईपीएल में अपना तीसरा मुकाबला खेला, इससे पहले दो मुकाबलों में सचिन नजर नहीं आए थे, लेकिन तीसरे मैच में वे दिखे। लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि उनके बेटे और मुंबई इंडियंस के स्क्वाड में शामिल अर्जुन तेंदुलकर फिर भी दिखाई नहीं दिए। वे अ​ब तक इस साल एक भी मैच अपनी टीम के लिए नहीं खेल पाए हैं। इस बीच तीसरे मैच में जो कुछ हुआ, उसके बाद इस बात की संभावना काफी कम हो गई है कि अर्जुन को अब जल्द प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा। 

अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रुपये में मुंबई ने खरीदा है

अर्जुन तेंदुलकर को पिछले साल हुई आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीद लिया था। हालांकि पहले राउंड में तो वे अनसोल्ड चले गए थे, लेकिन अब नीलामी खत्म होने की बारी आई तो वे मुंबई में शामिल हो गए। लेकिन वे इस साल अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जिसकी चाहत करीब करीब सभी टीमों को होती है, लेकिन टीम में होते हुए भी अर्जुन को मुंबई इंडियंस से मौका नहीं मिल पा रहा है। इस बीच रविवार को केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे अश्वनी कुमार ने पहली ही बॉल पर विकेट ले लिया। इतना नहीं मैच में उनके नाम चार विकेट हो गए। ऐसा कारनामा करने वाले वे भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं। 

अश्वनी कुमार ने दिखाया अपना जलवा

अश्वनी कुमार ने जिस तरह का खेल दिखाया है, उसके बाद अब वे जल्द तो प्लेइंग इलेवन से बाहर होते हुए नजर नहीं आते। इसके अलावा टीम के पास ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर जैसे गेंदबाज हैं। यानी तीन तेज गेंदबाज हो गए। इन सभी के बीच अर्जुन तेंदुलकर को टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा, इसकी संभावना कम है। अभी तो जसप्रीत बुमराह टीम के साथ नहीं हैं, लेकिन संभावना है कि कुछ दिन बाद उनकी वापसी हो सकती है, ऐसे में तो अर्जुन के लिए और भी ज्यादा मुश्किल बढ़ने वाली है। 

अब तक आईपीएल के 5 मैच खेल चुके हैं अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर ने डोमेस्टिक क्रिकेट में तो खूब मैच खेले और विकेट लेने के साथ साथ रन भी बनाए हैं, लेकिन आईपीएल में वे कुछ खास नहीं कर सके हैं। आईपीएल में उन्होंने पांच मैच खेलकर तीन विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं अगर बल्लेबाजी की बात की जाए तो उन्होंने 13 रन बनाए हैं। वे हर साल नीलामी में खरीद तो लिए जाते हैं, लेकिन टीम की ओर से खेलने का मौका उन्हें नहीं मिलता है। इस बार देखना होगा कि क्या कप्तान हार्दिक पांड्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका देते हैं। 

यह भी पढ़ें 

IPL 2025 के बीच विराट कोहली का बड़ा खुलासा, बताया अगला वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं?

RCB vs GT: बेंगलुरु के सामने होगी गुजरात की चुनौती, हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी, जानें यहां

Latest Cricket News

टिप्पणियाँ बंद हैं।