इजरायल ने गाजा को लेकर सुना दिया नया फरमान, फिर छिड़ने वाली है जंग घमासान

दीर अल-बला: इजरायल की सेना ने सोमवार को गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर रफा के अधिकांश हिस्सों को खाली करने के आदेश जारी किए हैं, जो गाजा पट्टी के सबसे दक्षिणी शहर में इजरायली सेना द्वारा एक और बड़ा जमीनी अभियान शुरू करने के संकेत हैं। इजरायल ने इस महीने की शुरूआत में हमास समूह के साथ अपने युद्ध विराम को समाप्त कर दिया था और हवाई एवं जमीनी युद्ध को फिर से शुरू कर दिया है।
गाजा में बंद है मानवीय सहायता की आपूर्ति
मार्च की शुरूआत में इसने क्षेत्र के लगभग 20 लाख फलस्तीनियों को भोजन, ईंधन, दवा और मानवीय सहायता की सभी आपूर्ति काट दी ताकि हमास पर युद्ध विराम समझौते में बदलावों को स्वीकार करने का दबाव बनाया जा सके। निकासी के आदेश लगभग पूरे शहर और आस-पास के इलाकों के लिए जारी किए गए प्रतीत होते हैं। सेना ने फलस्तीनियों को मुवासी की ओर जाने का आदेश दिया, जो तट के किनारे तंबुओं वाला रिहायशी इलाका है। यह आदेश ईद-उल-फितर के दौरान आया, जो आमतौर पर रमजान के पाक महीने के दौरान रोजे की समाप्ति पर महीने के आखिर में मनाया जाने वाला एक त्योहार है।
इजरायल ने रफा क्रॉसिंग पर किया कब्जा
पिछले साल मई में इजरायल ने मिस्र की सीमा पर रफा में एक बड़ा अभियान चलाया था, जिससे इसका बड़ा हिस्सा बर्बाद हो गया है। सेना ने सीमा पर एक रणनीतिक गलियारे के साथ-साथ मिस्र के साथ ‘रफा क्रॉसिंग’ पर भी कब्जा कर लिया, जो गाजा का बाहरी दुनिया के लिए एकमात्र प्रवेश द्वार है, जिस पर इजरायल का नियंत्रण नहीं था। जनवरी में अमेरिकी दबाव में हमास के साथ किए गए युद्ध विराम के तहत इजरायल को गलियारे से हटना था, लेकिन बाद में उसने हथियारों की तस्करी को रोकने की आवश्यकता का हवाला देते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया।
इजरायल ने तेज किए हमले
सोमवार को जारी किए गए ये आदेश इजरायल द्वारा युद्धविराम समाप्त करने और इस महीने की शुरुआत में हमास के खिलाफ हवाई एवं जमीनी युद्ध को फिर से शुरू करने के बाद आए हैं। इजरायल ने अपने सैन्य अभियान को तेज करने का संकल्प जताया है और कहा है कि जब तक हमास शेष 59 बंधकों को रिहा नहीं कर देता तब तक वह अभियान जारी रखेगा। इन 59 बंधकों में से 24 के जीवित होने का अनुमान है। इजरायल ने यह भी मांग की है कि हमास हथियार छोड़, क्षेत्र भी छोड़ दे। ये शर्तें युद्धविराम समझौते में शामिल नहीं थीं और इन्हें हमास ने अस्वीकार कर दिया है।
इजरायल की सेना
इजरायल के प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा था कि इजरायल युद्ध के बाद गाजा में सुरक्षा की जिम्मेदारी लेगा और गाजा की आबादी को दूसरे देशों में बसाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव को लागू करेगा। नेतन्याहू ने इसे ‘‘स्वैच्छिक प्रवास’’ बताया। हालांकि, इस योजना को फलस्तीनियों ने अस्वीकार कर दिया है, जो इसे अपनी मातृभूमि से जबरन निष्कासन के रूप में देखते हैं।
ऐसे शुरू हुई जंग
युद्ध तब शुरू हुआ था जब हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल में धावा बोलते हुए लगभग 1,200 लोगों को मार डाला, जिनमें ज्यादातर आम नागरिक थे। आतंकवादियों ने 251 लोगों को बंधक बना लिया था, जिनमें से अधिकांश को युद्ध विराम या अन्य समझौतों के तहत रिहा कर दिया गया है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के जवाबी हमले में 50,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं, हालांकि मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि इनमें से कितने आम नागरिक या लड़ाके थे। गाजा के बड़े क्षेत्र पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं। (एपी)
यह भी पढ़ें:
गाजा में थम नहीं रहे हमले, ईद पर भी इजरायल ने बरपाया कहर; मारे गए 64 लोग
म्यांमार में जुमे की नमाज के दौरान आया विनाशकारी भूकंप, 700 से अधिक नमाजियों की हुई मौत
Latest World News
टिप्पणियाँ बंद हैं।