आतंकी हमले के बाद इस फिल्म पर फूटा गुस्सा, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया है काम, बोले- ‘नहीं चलेगी अबीर गुलाल’

बीते रोज कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश में रोष पैदा कर दिया है। पाकिस्तान की इस हरकत देख लोगों की आंखें गुस्से से लाल हैं। इसी बीच अब पाकिस्तानी फिल्म पर भी लोगों को गुस्सा निकल रहा है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने बतौर लीड हीरोइन काम किया है। इस फिल्म का नाम है ‘अबीर गुलाल’ और ये फिल्म रिलीज की तैयारी कर रही है। अब रिलीज से पहले ही इस फिल्म का विरोध जोर पकड़ने लगा है। साथ ही आतंकी हमले के बाद फैन्स ने इस फिल्म को भारत में रिलीज न करने की बात कही है।
फिल्म के बायकॉट की हो रही मांग
फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर ये फिल्म ‘अबीर गुलाल’ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था। अब बीते रोज कश्मीर में पाकिस्तान के आतंकियों ने हमला कर 26 पर्यटकों को बेदर्दी से मौत के घाट उतार दिया है। इस हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा फूट पड़ा है। ऐसे में ये फिल्म भी विवादों में घिर गई है। फैन्स ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बायकॉट करने की भी मांग की है। साथ ही फवाद खान को भारतीय स्क्रीन्स पर देखने के लिए भी तैयार नहीं हैं। फवाद खान को लोग सोशल मीडिया पर बुरा भला कह रहे हैं। साथ ही फिल्म का भारी विरोध भी हो रहा है। फिल्म को आरती एस बागड़ी ने डायरेक्ट किया है। अब इस फिल्म को लेकर फैन्स काफी गुस्से में हैं।
पहले भी फिल्म रिलीज के समय हुआ था हमला
बता दें कि इससे पहले भी फवाद खान की फिल्म रिलीज होने के बाद पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था। साल 2016 में फवाद खान की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में फवाद खान के साथ रणवीर कपूर, ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म की रिलीज के कुछ समय बाद उरी में पाकिस्तानी हमला हुआ था। इस हमले में भी भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। अब बीते रोज हुए आतंकी हमले ने पूरे देश का खूब खौला दिया है।
Latest Bollywood News
टिप्पणियाँ बंद हैं।