आईपीएल के लिए BCCI ने तैयार किया प्लान B! इन तीन वेन्यू को चुना गया

आईपीएल का ये सीजन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि हालात अभी उस तरह के नहीं हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। इस बीच बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए एक प्लान बी तैयार किया है। यानी इस बात की संभावना काफी कम है कि आईपीएल के इस सीजन के बचे हुए मुकाबले किसी दूसरे देश में हों। हालांकि अभी ये तय नहीं है कि आईपीएल कब और कैसे होगा।
तीन जगहों पर हो सकते हैं आईपीएल के बचे हुए मुकाबले
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल को रोक दिया गया है। अभी इसे कैंसिल तो नहीं किया गया है, लेकिन स्थगित जरूर है। अब पता चला है कि अगर आईपीएल के बचे हुए मुकाबले मई में होते हैं तो फिर इसके लिए बीसीसीआई ने तीन वेन्यू का चुनाव किया है। क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईपीएल के बचे हुए मुकाबले बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में हो सकते हैं। आईपीएल के बचे हुए मैच कराने के लिए पहले सरकार से परमीशन ली जाएगी, उसके बाद ही आगे की तैयारी की जाएगी। अब उत्तर भारत में मैच नहीं होंगे, दक्षिण भारत को इसके लिए चुना गया है।
अभी नहीं हो पाया तो साल के आखिर में होंगे बचे हुए मुकाबले
आईपीएल के इस सीजन के अभी 16 मुकाबले बचे हुए हैं। आईपीएल के बचे हुए मैच कब और कहां होंगे, इसके लिए अभी तक बीसीसीआई की ओर से कुछ भी अपडेट नहीं दिया गया है। हालांकि माना यही जा रहा है कि अब जल्द आईपीएल के मुकाबले नहीं हो पाएंगे। अभी तो खैर तनाव है ही, लेकिन अगर ये कम हो जाए या फिर खत्म हो जाता है तो भी इतनी जल्दी मैचों का कराया जाना संभव नहीं दिखता। बताया जाता है कि बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों को भी बारे में बता दिया है। अगर मई में आईपीएल नहीं हो पाया तो फिर से साल के अंत तक खिंच सकता है।
जून में खेला जाएगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला
बताया जाता है कि आईपीएल स्थगित होने के बाद कई विदेशी खिलाड़ी अपने अपने देश लौट गए हैं। ऐसे में उन्हें वापस ला पाना आसान काम नहीं होगा। हालांकि टीमों को लगता है कि खिलाड़ी वापस आ जाएंगे। दिक्कत वाली बात ये भी है कि 11 जून से लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला जाना है। इन टीमों के कई खिलाड़ी आईपीएल भी खेल रहे हैं। अभी आईपीएल के 12 लीग और उसके बाद चार प्लेऑफ के मैच बाकी हैं। देखना होगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कब तक कम होता है और उसके बाद बीसीसीआई इसको लेकर क्या कुछ तैयारियां करती है।
Latest Cricket News
टिप्पणियाँ बंद हैं।