अवैध रूप से सीमा पार करके घुसे 53 अफगान बच्चों के साथ पाकिस्तान ने क्या किया? जान लीजिए

पाकिस्तान में घुसे अफगान बच्चे (सांकेतिक तस्वीर)
Image Source : AP पाकिस्तान में घुसे अफगान बच्चे (सांकेतिक तस्वीर)

पेशावर: पाकिस्तान में खैबर जिले की सीमा के जरिए अवैध रूप से देश में आए 53 अफगान बच्चों को उनके देश वापस भेज दिया गया है। एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि इन बच्चों ने काम की तलाश में पाकिस्तान में घुसने के लिए सीमा पर लगी बाड़ को काट दिया था। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को अफगानिस्तान के अधिकारियों को सौंप दिया गया है। 

लगातार बढ़ रही हैं घटनाएं

अधिकारी ने बताया कि तोरखम सीमा चौकी पर तैनात अधिकारियों ने इन अफगान बच्चों की वापसी सुनिश्चित की है। अधिकारी ने यह भी बताया कि अफगान बच्चों द्वारा अवैध रूप से सीमा पार करने की घटनाएं बढ़ रही हैं और प्रतिदिन करीब 700 ऐसे प्रयास होते हैं। 

अफगान नागरिकों को वापस भेज रही है पाक सरकार

पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहे अफगान नागरिकों की वापसी की प्रक्रिया भी लगातार जारी है और 20 मार्च तक 8 लाख से अधिक लोगों को उनके देश वापस भेजा जा चुका है। पाकिस्तान सरकार ने 31 मार्च की समय सीमा तय की है जिसके तहत अवैध रूप से रह रहे लोगों और अफगान नागरिक कार्ड धारकों को देश छोड़ना होगा। इसी के तहत अब तक 8,74,282 अफगानों को पाकिस्तान से वापस भेजा गया है। सरकार ने यह कदम आतंकवाद से जुड़ी चिंताओं के चलते उठाया है।

पाकिस्तान में अफगान नागरिक

Image Source : AP

पाकिस्तान में अफगान नागरिक

यह भी जानें

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर फैसल करीम कुंडी ने कहा है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर अफगान सरकार के समक्ष कई बार चिंता जताई गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। गवर्नर हाउस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने अफगान प्रशासन को बार-बार सूचित किया है कि अमेरिका की ओर से छोड़े गए हथियार अब आतंकियों के हाथों में हैं और इनका इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ किया जा रहा है। (भाषा) 

यह भी पढ़ें:

इजरायल के हमलों से फिर दहल गया गाजा, जानें अब तक कितने लोगों की हो चुकी है मौत

रूस-यूक्रेन के बीच युद्धविराम वार्ता से पहले मॉस्को ने कर दिया घातक अटैक, मचा दी तबाही

Latest World News

टिप्पणियाँ बंद हैं।