अमेरिका-चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर पर बड़ी खबर, जिनेवा में इस मुद्दे पर मिल रहे दोनों देशों के अधिकारी

इस वार्ता से कोई बड़ा समझौता निकलने की संभावना कम मानी जा रही है, लेकिन जानकारों का मानना है कि अमेरिका और चीन टैरिफ में कुछ हद तक कटौती कर सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो इससे वैश्विक वित्तीय बाजारों और अमेरिका-चीन व्यापार पर निर्भर कंपनियों को बड़ी राहत मिल सकती है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आयात पर भारी टैरिफ लगाए जाने के बाद चीन ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क बढ़ा दिए थे, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध की स्थिति बन गई थी।
ट्रंप सरकार के फैसले के बाद अप्रैल में चीन ने भी अमेरिका के खिलाफ टैरिफ लगाने की घोषणा की। फिलहाल अमेरिका ने चीन पर 145 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया हुआ है, जबकि चीन ने अमेरिका पर 125 प्रतिशत तक टैरिफ लागू कर रखा है। इससे पहले चीन ने संकेत दिए थे कि वह अमेरिका के टैरिफ कम करने के प्रस्तावों पर विचार कर रहा है। इस दिशा में जारी वार्ता दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच चल रही टैरिफ वॉर को कम करने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकती है।
टिप्पणियाँ बंद हैं।