अमिताभ बच्चन की हीरोइन, जिसने 23 साल के बेटे के आगे की थी दूसरी शादी, पहले पति का था अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन

गुजरे जमाने की कई अभिनेत्रियां अब बड़े पर्दे से ओझल हो चुकी हैं। अब ये अभिनेत्रियां कहां हैं, क्या कर रही हैं और किस हाल में हैं, लोग जानने को बेताब रहते हैं। इन्हीं अभिनेत्रियों में से एक हैं बख्तावर खान, जिन्हें लोग सोनम खान के नाम से जानते हैं। सोनम खान का बॉलीवुड में सफर तीन साल का ही रहा, लेकिन अपने छोटे से ही करियर में उन्होंने खूब नाम कमा लिया और अमिताभ बच्चन और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकारों के साथ काम किया। लेकिन, फिर अचानक ही बड़े पर्दे से गायब हो गईं। इनकी प्रोफेशनल लाइफ जितना सुर्खियों में रहीं, पर्सनल लाइफ के भी उतने ही चर्चे रहे।
सोनम खान ने खुद से 18 साल बड़े डायरेक्टर से की थी पहली शादी
सोनम खान एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। इनके पिता का नाम मुशीर खान और मां का नाम तलत खान है। सोनम, एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन इन्होंने दो हिंदू लड़कों से शादी की है और एक बेटे की मां भी हैं। ‘त्रिदेव’ से फेमस हुईं सोनम खान तब 18 साल की थीं, जब उन्होंने 36 साल के डायरेक्टर राजीव राय से मंदिर में शादी कर ली। राजीव राय से शादी के बाद उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया। एक्ट्रेस के ससुर गुलशन राय भी फेमस प्रोड्यूसर थे, उन्होंने दीवार और मोहरा जैसी फिल्मों का प्रोडक्शन किया था।
पहले पति का बॉलीवुड में था दबदबा
सोनम खान के ससुर गुलशन राय का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था और बंटवारे के बाद उनका परिवार भारत आ गया था। उन्होंने यहां से बतौर डिस्ट्रिब्यूटर काम शुरू किया और 1970 में ‘त्रिमूर्ति फिल्म्स कंपनी’ की स्थापना की। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ भी कई फिल्मों में काम किया। राजीव राय ने बतौर डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर और फिल्म एडिटर काम किया और युद्ध, मोहरा, त्रिदेव जैसी फिल्में डायरेक्ट कीं, जिनमें से एक में सोनम ने काम किया।
पति ने अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के चलते छोड़ दिया मुंबई
राजीव और सोनम का एक बेटा भी हुआ, जिसका नाम कपल ने गौरव रखा। लेकिन, शादी के 6 साल बाद ही राजीव ने मुंबई छोड़ने का फैसला कर लिया, क्योंकि उनका अंडरवर्ल्ड और अबू सलेम से कनेक्शन निकला था। जान का खतरा महसूस होने के बाद राजीव ने ब्रिटेन जाने का फैसला किया और सोनम ने अपने बेटे गौरव के साथ मुंबई में ही रहने का फैसला लिया और राजीव से उनका तलाक हो गया। इसके बाद सोनम ने अकेले ही बेटे की परवरिश की।
दूसरी शादी में शामिल हुआ था बेटा
इसके बाद सोनम ने 2017 में बॉयफ्रेंड मुरली से ऊटी में दूसरी शादी कर ली। दोनों की पहली मुलाकात पुदुचेरी में हुई थी, जिसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। एक्ट्रेस ने 2024 में एक पोस्ट शेयर करते हुए 8 साल बाद अपनी दूसरी शादी का खुलासा किया था और बताया था कि उनका बेटा गौरव भी इस शादी में मौजूद था, जो अपने दूसरे पिता यानी मुरली से बेहद प्यार करता है। बता दें, सोनम खान का बॉलीवुड के मशहूर खलनायक रजा मुराद से भी कनेक्शन है। रजा मुराद, सोनम खान के मामा लगते हैं।
टिप्पणियाँ बंद हैं।