अनसोल्ड होने के बाद बिके शार्दुल ठाकुर, अब हासिल किया नया मुकाम, जहीर खान की बराबरी भी कर ली

शार्दुल ठाकुर की कहानी भी बड़ी अजीब सी है। कहां तो आईपीएल नीलामी के दौरान उन्हें किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया। नीलामी के दौरान उन्हें रुसबा होना पड़ा, लेकिन इसके बाद उनकी किस्मत चमकी और उनकी एंट्री एलएसजी में हो गई। आईपीएल 2025 का पहला मैच खेलते ही शार्दुल ठाकुर ने कहर बरपाया और बता दिया कि टीमों ने उन्हें ना खरीदकर भारी भूल की थी। इस बीच आज यानी मंगलवार को शार्दुल ठाकुर ने नया मुकाम छू लिया। उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी जहीर खान की भी बराबरी कर ली है।
शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल में खेल लिए हैं 100 मैच
दरअसल मंगलवार को जब कोलकाता के ईडन गार्डेंस में केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले का जैसे ही टॉस हुआ और दोनों कप्तानों ने अपनी अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो उसमें शार्दुल ठाकुर का भी नाम था। अब शार्दुल ठाकुर उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में 100 मुकाबले खेल लिए हैं। ऐसा बहुत कम ही खिलाड़ी कर पाए हैं।
जहीर खान की बराबरी पर पहुंचे शार्दुल
जहीर खान ने आईपीएल के अपने करियर में 100 ही मैच खेले थे, अब शार्दुल ठाकुर के भी 100 मैच हो गए हैं। इन दोनों के विकेट भी 100 से ज्यादा हैं। यानी दोनों ही मामलों में जहीर खान और शार्दुल ठाकुर बराबरी पर हैं। हालांकि जहां जहीर खान ने इस दौरान 117 रन बनाए थे, वहीं शार्दुल अब तक 300 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
कई टीमों से आईपीएल खेल चुके हैं शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर अब तो एलएसजी के लिए खेल रहे हैं, लेकिन इससे पहले वे कई टीमों से आईपीएल खेल चुके हैं। उन्होंने सीएसके, दिल्ली कैपिटलस, केकेआर, किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए भी आईपीएल खेला है। वे इस साल के आईपीएल में अब तक चार मैच खेलकर 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। साथ ही बल्ले से भी उनका योगदान रहा है। वे एक मैच विनर हैं और वे इसे लगातार साबित भी कर रहे हैं। अब देखना इतना है कि इस बार के आईपीएल के खत्म होते होते, वे कितने और विकेट अपने नाम करते हैं और किन किन खिलाड़ियों को पीछे करते हैं। उन पर हर मैच में नजर होती ही है। दरअसल वे खिलाड़ी ही ऐसे हैं, उन्हें यूं ही लॉड शार्दुल नहीं कहा जाता।
यह भी पढ़ें
ICC की ओर से श्रेयस अय्यर को मिल सकता है बड़ा अवार्ड, इन खिलाड़ियों से टक्कर
MI के पूर्व फील्डिंग कोच बांग्लादेश क्रिकेट टीम से जुड़े, 2027 वर्ल्ड कप तक संभालेंगे ये अहम जिम्मेदारी
Latest Cricket News
टिप्पणियाँ बंद हैं।