अंपायर्स से भिड़े शुभमन गिल, अब हो सकता है बड़ा एक्शन, जानें क्या कहता है IPL नियम

Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हराया था। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने मैच में दमदार अर्धशतक लगाया और उन्होंने 76 रनों की पारी खेली। लेकिन गुजरात की जीत और उनकी बल्लेबाजी से ज्यादा चर्चा उनकी अंपायर के साथ हुई बहस को लेकर हुई। वह बीच मैच में कई बार अंपायर से भिड़ते हुए नजर आए और अंपायर्स से बहस भी की।
रन आउट होने पर हुआ था विवाद
13वें ओवर में शुभमन गिल रन दौड़ते समय रन आउट हो गए थे। वीडियो में देखने पर यह पता नहीं चल पा रहा था कि गेंद स्टंप पर पहले लगी है या विकेटकीपर का दस्ताना। अंपायर ने गिल को आउट दिया था। इसके बाद उनकी अंपायर से जोरदार बहस हुई थी और वह गुस्से में दिखाई दिए थे। गिल अंपायर के फैसले से बिल्कुल खुश नहीं थे।
रिव्यू लेने के बाद की बहस
इसके बाद जब सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बैटिंग कर रहे थे, तब गुजरात टाइटंस के प्लेयर्स ने उनके खिलाफ आउट की अपील की, लेकिन अंपायर ने उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। फिर गुजरात ने रिव्यू लिया। रिव्यू में यह नहीं दिखा कि गेंद कहां पिच हुई। इसको लेकर विवाद हुआ। फिर शुभमन गिल की अंपायर्स के साथ लंबी बहस हुई। बल्लेबाज अभिषेक भी उन्हें शांत करवा रहे थे।
आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत लिया जा सकता है फैसला
अब गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर आईपीएल आचार सहिंता के तहस फैसला लिया जा सकता है। आईपीएल के नियम के मुताबिक अनुच्छेद 2.8 के तहत कोई भी खिलाड़ी अंपायर्स के फैसले पर इस तरह (नीचे लिखे) व्यवहार नहीं कर सकता।
अनुच्छेद 2.8 में शामिल हैं:
(ए) अंपायर के फैसले से ज्यादा निराश प्रकट करना
(बी) खेल को फिर से शुरू करने या विकेट छोड़ने में स्पष्ट देरी
(सी) सिर हिलाना
(डी) LBW आउट दिए जाने पर अंदरूनी किनारे की ओर इशारा करना या देखना
(ई) विकेटकीपर द्वारा कैच लेने पर पैड की ओर इशारा करना या कंधे को रगड़ना
(एफ) अंपायर से टोपी छीनना
(जी) टीवी अंपायर से रेफरल का अनुरोध करना (जब DRS की संख्या पूरी हो चुकी हो)
(एच) अंपायर के साथ उसके फैसले के बारे में बहस करना या लंबी चर्चा में शामिल होना।
शुभमन गिल के लिए अभी तक आधिकारिक सजा की घोषणा नहीं की गई है। उन पर लेवल-1 के अपराद में मैच फीस का 25% तक जुर्माना और एक डिमेरिट प्वाइंट लग सकता है। या 26-50% जुर्माना और दो डिमेरिट प्वाइंट लग सकते हैं। वहीं लेवल-2 के अपराध में उन पर 50-100% जुर्माना और तीन डिमेरिट प्वाइंट लग सकते हैं। या फिर दो सस्पेंशन प्वाइंट और चार डिमेरिट प्वाइंट।
Latest Cricket News
टिप्पणियाँ बंद हैं।