हो गया विराट कोहली के बेटे का दीदार, 11 महीने बाद मम्मी अनुष्का की गोद में दिखे अकाय, क्यूटनेस से हिला इंटरनेट

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का लाडला बेटा अकाय अब एक साल का होने वाला है। आधिकारिक तौर पर अभी तक बेटे की झलक सेलेब्स ने दुनिया को नहीं दिखाई, लेकिन पैप्स की नजरों से अकाय बच नहीं सके हैं और उनका एक वीडियो सामने आ गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।

टिप्पणियाँ बंद हैं।