सोना और चांदी की चमक हुई और तेज, जानें प्रति 10 ग्राम Gold के क्या हैं दिल्ली में भाव

इंटरनेशनल मार्केट में सोना तेजी के साथ 1,988 डॉलर प्रति औंस हो गया।- India TV Paisa
Photo:FILE इंटरनेशनल मार्केट में सोना तेजी के साथ 1,988 डॉलर प्रति औंस हो गया।

सोना और चांदी की कीमतों (gold and silver price) में गुरुवार को बढ़ोतरी हो गई। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना  (gold price in delhi) 300 रुपये चढ़कर 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। भाषा की खबर के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले मजबूती के संकेतों के बीच एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिका की तरफ से पश्चिम एशियाई क्षेत्र में मिसाइलों को तैनात किए जाने संबंधी एक रिपोर्ट के बाद उस क्षेत्र में तनाव बढ़ने से सोने में तेजी आई।

Related Stories

चांदी भी जोरदार बढ़ी

खबर के मुताबिक, दिल्ली में चांदी की कीमत (silver price in delhi) भी 500 रुपये मजबूत होकर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इंटरनेशनल मार्केट में सोना तेजी के साथ 1,988 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी की कीमत भी मजबूती के साथ 23.05 डॉलर प्रति औंस हो गयी।

सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत (gold price) 8 रुपये की मामूली तेजी के साथ 60,545 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में सप्लाई वाले अनुबंध का भाव 8 रुपये यानी 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,545 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 14,486 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,984.20 डॉलर प्रति औंस रह गया।

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत (silver price) 106 रुपये की गिरावट के साथ 71,680 रुपये प्रति किग्रा रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 106 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,680 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 18,636 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.44 प्रतिशत की हानि के साथ 23.02 डॉलर प्रति औंस रह गई।

Latest Business News

टिप्पणियाँ बंद हैं।