सोना आज हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में बदलाव नहीं, जानें दोनों कीमती धातु के लेटेस्ट रेट
ग्लोबल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 70 रुपये की गिरावट के साथ 63,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,370 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 74,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित बनी रही।
ग्लोबल मार्केट में भी रेट सपाट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘विदेशी बाजारों से संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में सोने का हाजिर भाव (24 कैरेट) 63,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,029 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से चार डॉलर की गिरावट को दर्शाता है। हालांकि, चांदी मामूली तेजी के साथ 22.29 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 84 रुपये की गिरावट के साथ 62,440 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 84 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,440 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 14,217 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,047.90 डॉलर प्रति औंस रह गया।
Latest Business News
टिप्पणियाँ बंद हैं।