रोहित शेट्टी ने मुनव्वर फारुकी की उड़ाईं धज्जियां, उगलवाया काला सच और बताया ‘नॉन-डिजर्विंग’

Bigg Boss 17- India TV Hindi
Image Source : X Bigg Boss 17

बिग बॉस 17’ का लंबा सफ़र पूरा हो चुका है, अब सलमान खान के इस मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो का फिनाले नज़दीक चुका है। लेकिन फिनाले के ठीक पहले शो में रोहित शेट्टी की एंट्री हुई। जहां उन्होंने शो के दमदार कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी की धज्जियां उड़ाते देखा गया। रोहित ने मुनव्वर को पूरी तरह से नॉल डिजर्विंग बता डाला और उन्हें मर्द की तरह सच बोलने की सलाह दी। एक वायरल वीडियो में मुनव्वर को रोहित ने ऐसी फटकार लगाई कि देखने वाले भी हैरान रह गए। 

एक्स गर्लफ़्रेंड को लेकर दिया ताना

नाज़िला (मुनव्वर की पूर्व प्रेमिका) का नाम लिए बिना, रोहित ने स्टैंडअप कॉमेडियन से कहा, “उस लड़की का आपने और आयशा (खान) ने तमाशा बना दिया।उन्होंने आगे मुनव्वर को नॉन डिजर्विंग औरउबाऊकहा।इंडियन पुलिस फोर्सके निर्देशक ने मुनव्वर से उनकीझूठी कहानीके बारे में पूछा, जब कॉमेडियन ने कहा, “वैसा ब्रेक अप था के हमें पता था कि रहना साथ में नहीं था लेकिन क्लोजर भी नहीं था।” 

यहां देखें वीडियो

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि आयशा खान द्वारा स्टैंडअप कॉमेडियन के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए जाने और दावा किया गया कि उन्होंने सलमान खान के शो में जाने से पहलेदूसरी लड़कीको शादी के लिए प्रपोजल भेजा था, इसके कुछ हफ्ते बाद रोहित शेट्टी द्वारा मुनव्वर फारुकी की आलोचना की गई। वह बोले, “रिश्ता भेज कर आया था बाहर एक लड़की कोऔर एक लड़की कोऔर अब यहां पे’ 

28 जनवरी को होगा फिनाले

इस बीच, बिग बॉस 17 फिलहाल अपने ग्रैंड फिनाले की तैयारी में है। ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले पांच प्रतियोगी हैंअंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, अरुण महशेट्टी और अभिषेक कुमार। बिग बॉस 17 का फिनाले 28 जनवरी 2024 को होगा।

इसे भी पढ़ें- 

रोहित शेट्टी को पसंद आया ‘बिग बॉस 17’ का ये कंटेस्टेंट, अब ‘खतरों के खिलाड़ी’ में करेगा भयंकर स्टंट्स 

Latest Bollywood News

टिप्पणियाँ बंद हैं।