रोहित शर्मा को खलेगी इन स्टार खिलाड़ियों की कमी, तीसरा वनडे शुरू होने से पहले ही हुए बाहर!
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में कल यानी कि 27 सितंबर को राजकोट में भिड़ने वाली है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला वैसे तो मात्र औपचारिकता है क्योंकि टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। हालांकि तीसरे वनडे में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी वापसी करेंगे। लेकिन कई स्टार खिलाड़ी इस मुकाबले से बाहर रहने वाले हैं, जिसके चलते एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
ये खिलाड़ी रहेंगे बाहर
तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी पहले ही बाहर हो चुके हैं। खबर है कि स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल तीसरा वनडे नहीं खेल पाएंगे। अक्षर चोट से अभी तक ठीक नहीं हो पाए हैं। वहीं इसके अलावा दूसरे मैच में शतक ठोकने वाले शुभमन गिल भी टीम से बाहर रहेंगे। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर के तीसरे मैच से बाहर होने की खबर भी सामने आ रही है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी भी तीसरा वनडे नहीं खेलेंगे।
अभी तक फिट नहीं है अक्षर
अक्षर, जो एशिया कप के बाद से बाएं क्वाड्रिसेप्स में खिंचाव के कारण बाहर हैं और फिटनेस की शर्त पर केवल अंतिम वनडे के लिए टीम में थे, समझा जाता है कि वह अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं और टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वह विश्व कप के लिए समय पर फिट हो जाएंगे। वह फिलहाल बेंगलुरु में बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिकवरी कर रहे हैं।
रोहित-विराट की वापसी
कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली, जो सीरीज के पहले दो मैचों में बाहर बैठे थे अब लाइन-अप में वापस आ गए हैं। लेकिन मोहम्मद शमी, जिन्होंने पहले दो मैच खेले और हार्दिक पंड्या जिन्होंने पहले दोनों मैच नहीं खेले। दोनों तीसरे वनडे में बाहर रहेंगे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। इस सीरीज के पहले मैच में ही जीत हासिल करते ही भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में दुनिया की नंबर एक टीम बन गई।
श्रीलंका के वर्ल्ड कप स्क्वाड का हुआ ऐलान, टीम से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा भयंकर बदलाव, 5 प्लेयर्स को रेस्ट
Latest Cricket News
टिप्पणियाँ बंद हैं।