रॉयल्स के इस खिलाड़ी ने T20 क्रिकेट में पूरे किए 10000 रन, साउथ अफ्रीका के लिए ऐसा करने वाला पहला प्लेयर
Paarl Royals vs Joburg Super Kings: SA20 लीग बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। पार्ल रॉयल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। पार्ल रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स की टीम को जीतने के लिए 138 रनों का टारगेट दिया। इस मैच में पार्ल रायल्स के एक स्टार खिलाड़ी ने बेहतरीन पारी खेली और बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।
इस खिलाड़ी ने किया बड़ा करिश्मा
पार्ल रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उनकी वजह से रॉयल्स की टीम सम्मानजनक स्कोर बना पाई। मिलर ने 40 गेंदों में 47 रन बनाए, जिसमें चार चौके और 2 लंबे छक्के शामिल थे। मिलर ने इसी के साथ टी20 क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लिए हैं। वह टी20 क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाले साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज हैं। वहीं, ओवरऑल टी20 क्रिकेट में दस हजार रन पूरे करने वाले वह 12वें बल्लेबाज बने हैं।
इस खिलाड़ी ने बनाए सबसे ज्यादा रन
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन यूनिवर्स बॉल क्रिस गेल ने बनाए हैं। उन्होंने 14562 रन बनाए हैं। 13077 रनों के साथ शोएब मलिक दूसरे नंबर पर हैं। कीरोन पोलार्ड तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 12577 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 11994 रन बनाए हैं।
विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर
डेविड मिलर विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं और वह लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट के 466 मैचों में 10019 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 116 T20I मैचों में 2268 रन बनाए हैं। T20I में उनके नाम दो शतक दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:
बुमराह की गेंदबाजी का कायल हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी, तारीफ में कही दिल जीतने वाली बात
इस खिलाड़ी के साथ प्रैक्टिस कर रहे ईशान किशन, लेकिन रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे अगला मैच
Latest Cricket News
टिप्पणियाँ बंद हैं।