रातों-रात हल्के पड़ जाएंगे डार्क सर्कल, जब आखों के नीचे लगाएंगे आप ये फल
आंखों के नीचे डार्क सर्कल से आजकल बहुत से लोग परेशान रहते हैं। दरअसल, इसके पीछे कई कारण हैं। पहला तो, आपका खराब ब्लड सर्कुलेशन और पेट का साफ न होना। दूसरा, आपका खून गंदा होना। तीसरा नींद से जुड़ी कमियां जो कि डार्क सर्कल का कारण बनती हैं। लेकिन, कारण जो भी हो ये चेहरे पर अच्छा नहीं लगता है। ऐसी स्थिति में आप डार्क सर्कल को ठीक करने के लिए इस फल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फल का नाम है केला। केला आपके चेहरे पर डार्क सर्कल को हल्का करता है और पिग्मेंटेशन को कम करता है। इसके अलावा भी डार्क सर्कल पर केला लगाने के कई फायदे हैं। जानते हैं इस बारे में।
क्या केला डार्क सर्कल्स को दूर कर सकता है
केले में पोटेशियम और जिंक की अच्छी मात्रा होती है जो कि डार्क सर्कल्क को हल्का करने में मददगार है। ये आपके आंखों के नीचे पिग्मेंटेशन को कम करता है और फिर इस एरिया के ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है। इससे इस एरिया की स्किन में जान आ जाती और रंगल हल्का होता है।
banana benefits for dark circle
फेशियल के कितने घंटे बाद तक चेहरा नहीं धोना चाहिए? जानें कैसे पाएं long lasting glow
डार्क सर्कल के लिए केला के फायदे
डार्क सर्कल के लिए केला के फायदे कई हैं। पहले तो ये रंग को हल्का करने के साथ यहां कि स्किन को हाइड्रेट करता है। इसकी वजह से होता ये है कि इस एरिया के फाइन लाइन्स में कमी आती है और फिर झुर्रियों को कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा ये स्किन को अंदर से नरिश करता है और इसकी रंगत में निखार लाता है। इस प्रकार से ये आपके आंखों की स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।
गोवर्धन पूजा: अन्नकूट कैसे बनता है? कौन-कौन सी सब्जियां पड़ती हैं? जानिए आसान रेसिपी
डार्क सर्कल के लिए केला कैसे करें उपयोग
डार्क सर्कल के लिए केला लगाने का तरीका ये है कि केला को पीस लें और इसमें थोड़ा सा दूध मिला लें। एक पेस्ट सा तैयार करें और इसे अपनी आंखों के नीचे लगा लें। इस पैक पर ऊपर से केले का छिलका चिपका दें। 30 मिनट रहने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा अपना धो लें।
Latest Lifestyle News
टिप्पणियाँ बंद हैं।