‘यूपी में 79 सीटें तो जीत चुके, सातवें चरण में 80 जीत लेंगे’, आजमगढ़ से सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव का बड़ा दावा
धर्मेंद्र यादव ने चुनावों को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि यूपी की 80 में से 79 सीटें तो इंडी गठबंधन जीत चुका है। सातवें चरण तक तो 80 में 80 सीटें जीत लेगा।
टिप्पणियाँ बंद हैं।