यहां है भारत का पहला ‘ग्लास स्काई वॉक’, एडवेंचर के शौकीन हैं तो बना लें घूमने का प्लान

Glass Skywalk In India: कांच के पुल पर लोगों को चलते देखना अंदर से रोमांचित कर देता है। अगर आपको भी एडवेंचर का शौक है तो एक बार ग्लास वॉक जरूर करें। इसके लिए अब विदेश जाने की भी जरूरत नहीं है। अब भारत में भी ग्लास स्काई वॉक बन चुका है। आप यहां जरूर घूमने जाएं।

टिप्पणियाँ बंद हैं।