मॉस्को में हुए आतंकी हमले की पीएम मोदी ने की निंदा, बोले- भारत रूस के साथ खड़ा है
रूस की राजधानी मॉस्कों में हुए आतंकी हमले में 70 लोगों की जान चली गई है और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट यानी आईएसआईएस ने ली है। बता दें कि हमले में 5 आतंकी शामिल थे जिन्होंने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। इस बाबत अब पीएम नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने इस बाबत सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा, मॉस्कों में हुए घिनौने आतंकी हमले की हम कड़ी रूप से निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारवालों के साथ हैं। दुख की इस घड़ी में भारत रूसी संघ की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है।
क्रोकस सिटी हॉल में आतंकी हमला
बता दें कि यह आतंकी हमला रूस के मॉस्को क्षेत्र के क्रास्नोगोसर्क स्थित क्रोकस सिटी हॉल (कॉन्सर्ट हॉल) में शुक्रवार की शाम घटी। क्रोकस सिटी हॉल में पहले तो गोलीबारी की गई। इसके बाद एक धमाके के बाद हॉल में भीषण आग लग गई। बता दें कि इस आतंकी हमले में 70 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 115 लोगों के घायल होने की सूचना है। बता दें कि इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। साथ ही घटना पर प्रशासन की निगरानी बनी हुई है। बता दें कि सोशल मीडिया पर कॉन्सर्ट हॉल में हुए धमाके, आग लगने की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।
अमेरिकी दूतावास को थी हमले की आशंका
बता दें कि इस हमले के बाद रूस की सुरक्षा एजेंसी एफएसबी ने कहा कि मॉस्को क्रोकस सिटी हॉल में गोलीबारी के बीच कानून प्रवर्तन एजेंसिया जरूरी कदम उठा रही है। साथ ही फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। इस हमले के बाद से अबतक 100 से अधिक लोगों को बचाया जा चुका है। न्यूज एजेंसी स्पुतनिक के मुताबिक क्रोकल हॉल में गोलीबारी से पहले अमेरिकी दूतावास ने इस बाबत संभावित आतंकी हमले की आशंका जताई थी। ऐसे में अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों को अगले 48 घंटों तक बड़ी सभाओं में जाने से मना भी किया था।
Latest India News
टिप्पणियाँ बंद हैं।