मेहंदी वाला घर 3 जुलाई 2024: मौली ने रति के इरादों से उठाया पर्दा, जानकी ने राहुल को दी चेतावनी

मेहंदी वाला घर में राहुल और रति की शादी के बाद एक और भूचाल आ गया है। रति ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे पूरे घरवाले एक बार फिर राहुल के खिलाफ हो गए हैं और राहुल के साथ ही मौली भी घरवालों के निशाने पर आ गई है।

टिप्पणियाँ बंद हैं।