मार्केट में अगले हफ्ते आ रहा न्यू लिस्टिंग्स का बवंडर, कुल 12 शेयर होंगे लिस्ट, 266% तक का है GMP
Share Listings Next Week : ग्रे मार्केट में विन्सॉल इंजीनियरिंग का शेयर 75 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 200 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर कंपनी का शेयर 266.67 फीसदी के प्रीमियम के साथ 275 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।
टिप्पणियाँ बंद हैं।