भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, टीम इंडिया की जर्सी पर होगा पाकिस्तान का नाम
भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल कई अहम मुकाबले खेले जाएंगे। एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इन दोनों टीमों के बीच होने वाले महामुकाबले के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एशिया कप में इन दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला 02 सितंबर को खेला जाएगा। इसी बीच क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया की जर्सी पर इतिहास में पहली बार पाकिस्तान का नाम लिखा जा सकता है। आइए जानते हैं कि भला ऐसा क्यों किया जाएगा।
टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम
एशिया कप इस साल पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जा रहा है। टीम इंडिया द्वारा पाकिस्तान का दौरा करने से मना किए जाने पर एसीसी ने इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर करवाने का फैसला लिया था। जिसके बाद एशिया कप के चार मुकाबले पाकिस्तान और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाने वाले हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट के होस्टिंग राइट्स अभी भी पाकिस्तान के ही हाथों में हैं। जिसके कारण सभी टीमों की जर्सी पर एशिया कप के लोगो के नीचे होस्ट नेशन के रूप में पाकिस्तान का नाम लिखा होगा।
जब पाकिस्तान ने लिखा था भारत का नाम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अपनी जर्सी पर भारत का नाम लिखा था। वर्ल्ड कप और एशिया कप के दौरान टीमें होस्ट नेशनल का नाम अपनी जर्सी पर लिखती हैं। पाकिस्तान ने साल 2008 में पहली बार एशिया कप का आयोजन किया था। उस दौरान होस्ट नेशनल का नाम नहीं लिखा जाता था। वहीं साल 1987 का वनडे वर्ल्ड कप भी भारत और पाकिस्तान ने मिलकर होस्ट किया था। उस वनडे वर्ल्ड कप के दौरान सभी टीमों ने सफेद जर्सी में वर्ल्ड कप खेला था। जिस कारण किसी भी टीम ने पाकिस्तान का नाम नहीं लिखा था।
यह भी पढ़े
वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की सबसे बड़ी दिक्कत आई सामने, रोहित शर्मा ने खुद किया खुलासा
वेस्टइंडीज सीरीज के बीच हेड कोच ने उठाए बड़े सवाल, कह दी दिल को चुभने वाली बात
Latest Cricket News
टिप्पणियाँ बंद हैं।