फ्लैगशिप iQOO 12 5G की पहली सेल, पावरपैक स्मार्टफोन पर मिल रहा कई हजार रुपये का डिस्काउंट
iQOO 12 5G Sale and Offers: आईक्यू ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 12 5G को लॉन्च किया था। अब यह स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। iQOO 12 5G की आज यानी 14 दिसंबर से सेल शुरू हो गई है। कंपनी फर्स्ट सेल में अपने ग्राहकों इस स्मार्टफोन में 5000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है। iQOO 12 5G भारत में लॉन्च होने वाला पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मिलता है।
iQOO 12 5G को कंपनी ने फ्लैगशिप फीचर के साथ पेश किया है। इसमें यूजर्स को 1.5K रेजोल्यूशन की डिस्प्ले मिलती है जिसमें 144hz का डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने फोटोग्राफी लवर्स को ध्यान में रखते हुए शानदार कैमरा सेटअप भी उपलब्ध कराया है। इसमें कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है।
iQOO 12 5G वेरिएंट और कीमत
iQOO 12 5G को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है। इसका पहला वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज, जबकि दूसरा वेरिएंट 16GB रैम और 512GB स्टोरेज का मिलता है। 12जीबी वाले मॉडल के लिए आपको 52,999 रुपये खर्च करना पड़ेगा जबकि 16GB वाले मॉडल के लिए 57,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसे Amazon.in या फिर iQOO की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीद सकते हैं।
लॉन्च ऑफर में कंपनी पहली सेल में ग्राहकों को हैवी डिस्काउंट भी दे रही है। अगर आप ICICI बैंक और HDFC बैंक कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो इस पर आप 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं।
iQOO 12 5G में मिलेंगे दमदार फीचर्स
iQOO 12 5G में कंपनी ने 6.78 इंच की एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले उपलब्ध कराई है। स्मूथनेस के लिए इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और साथ ही 1400 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। धांसू परफॉर्मेसं के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला फोन है। कंपनी ने इसमें तीन अपकमिंग एंड्रॉयड अपडेट और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट दिया है। इसमें यूजर्स को 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।
कंपनी ने इसमें 50MP + 50MP + 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। प्राइमरी कैमरा OIS फीचर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें- Lava ने 16GB रैम के साथ Yuva 3 Pro को भारत में किया लॉन्च, 9 हजार रुपये से कम है कीमत
टिप्पणियाँ बंद हैं।