प्रेग्नेंसी के दौरान इस एक चीज की आलिया भट्ट को होती थी तलब, राहा के जन्म से पहले तक नहीं कर पाती थीं कंट्रोल
बॉलीवुड की हीरोइनें कब क्या करती हैं, ये उनके चाहने वाले जानना चाहते हैं। उनके फैशन सेंस से लेकर उनके खान-पान और जीवनशैली के बारे में भी जानने के लिए फैंस उत्साहित रहते हैं। फैंस को अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के बारे में हर छोटी से छोटी बात जानना अच्छा लगता है। इसका ही एक उदाहरण तब देखने को मिला जब आलिया भट्ट प्रग्नेंट थीं। उनके प्रेग्नेंसी फेज के दौरान लोग जानना चाह रहे थे कि वो कपड़े कहां से लेती हैं और खाने में क्या डाइट प्लान फॉलो कर रही हैं। वैसे फैंस के ऐसे ही एक सवाल का जवाब हम आपके लिए लाए हैं। राहा की डिलीवरी से पहले यानी प्रेग्नेंसी के दौरान आलिया भट्ट को एक चीज की काफी तलब होती थी।
ये थी वो खास चीज
सेलिब्रिटी डाइट एक्सपर्य सुमन अग्रवाल ने एक पॉडकास्ट के दौरान आलिया भट्ट के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी के दौरान एक मिठाई के लिए क्रेव करती रहती थीं। ये मिठाई काफी अलग और खास थी। दरअसल इस मिठाई का कनेक्शन सीधा कोलकाता से था। जिस मिठाई के लिए आलिया तरसती थीं वो कोलकाता के नोलेन गुड संदेश हैं। इस बातचीत के दौरान सुमन ने बताया कि आलिया नियमित रूप से ये बंगाली मिठाई मंगाती थीं। वो कहती हैं, ‘आलिया भट्ट गर्भावस्था के दौरान वह हमारे गुड संदेश मंगाती थीं, जो कोलकाता के नोलेन गुड संदेश है। पूरी गर्भावस्था के दौरान उनके लिए इसकी आपूर्ति की गई।’
इस फिल्म में आएंगी नजर
कमाल की फैन फॉलोइंग हैं। उनकी एक्टिंग लोग काफी पसंद करते हैं। एक के बाद एक हिट फिल्में देकर आलिया भट्ट लगातार फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। वो अब तक सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम करने वाली महिला एक्ट्रेस भी हैं। आलिया भट्ट का बीता साल शानदार रहा। उन्हें ‘गंगुबाई काठिवाड़ी’ में अपने दमदार अभिनय के लिए राष्ट्रिय पुरस्कार भी मिला। अब एक्ट्रेस जल्द ही अपनी नई फिल्म के साथ इस साल धमाका करने के लिए तैयार हैं। फिल्म की शूटिंग रैप अप हो चुकी हैं। आलिया की इस अपकमिंग फिल्म का नाम ‘जिगरा’ है।
ये भी पढ़ें: तीन दिनों तक चलेंगे पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी के फंक्शन, हर दिन होगा एक खास इवेंट
‘बिग बॉस 16’ विनर एमसी स्टेन का यूट्यूब चैनल हुआ हैक, फैंस को रैपर ने दी चेतावनी
Latest Bollywood News
टिप्पणियाँ बंद हैं।