पुराना आईफोन पड़ेगा रॉकेट की स्पीड, सिर्फ भारतीयों को मिलेंगे iOS 17 के ये फीचर्स

18 सितंबर को एप्पल iOS17 के साथ साथ iPadOS17, MacOS 10, WatcOS 10 और TVOS 17 को भी लॉन्च करेगी। iOS 17 के फीचर्स पुराने आईफोन की स्पीड को भी इनहैंस करेगा। बता दें कि iOS 17 सिर्फ A12 बायोनिक चिपसेट और इसके बाद के चिपसेट वाले आईफोन्स के साथ कंपेटिबल होगा।

टिप्पणियाँ बंद हैं।