नौकर को चप्पल से पीटते हुए नजर आए सिंगर राहत फतेह अली खान, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
गीत के उस्ताद राहत फतेह अली खान की सुरीली आवाज की पूरी दुनिया कायल है। उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक ऐसे गानें दिए है, जिसे सुनकर हर दिल को सुकून मिल जाता है। राहत अपने गानों की वजह से अकसर चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन इस वक्त राहत फतेह अली खान को लेकर जो खबर सामने आई है, उसे सुनकर आप सब दंग होने वाले है। दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर राहत फतेह अली खान का एक वीडियो सामने आया है , जिसमें वह अपने नौकर को पीटते नजर आ रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई हैरान दिख रहा है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि राहत फतेह अली खान नौकर को इतने बेरहमी से पीटने लगे। जानिए पूरी सच्चाई।
नौकर को पीटते राहत का वीडियो हुआ वायरल
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स एक आदमी को बेरहमी से चप्पल से पीटता दिख रहा है और उसपर चिल्ला रहा है कि कहां है मेरी बोतल। इसके बाद वो नौकर को घसीटते हुए भी दिखते हैं। जैसे ही वीडियो सामने आया है सोशल मीडिया पर लोग इसे धड़ल्ले से शेयर करने लगे।लोगों के मुताबिक इस वीडियो में जो शख्स पीटता हुआ नजर आ रहा है उसे फैंस राहत फतेह अली खान बता रहे हैं। फैंस ट्वटर पर ये वीडियो शेयर करते हुए ये दावा कर रहे हैं कि ये वीडियो राहत फतेह अली खान का है और जो शराब की बोतल के लिए अपने नौकर को पीट रहे हैं। वहीं कउछ फैंस जमकर काॅमेंच कर सिंग को ट्रोल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कोई उन्हें नशे में धुत्त कह रहा तो कोई उन्हें बेरहम कहता हुआ दिखाई दे रहा।
यहां देखें फैंस के काॅमेंट
फैंस ने किया ट्रोल
जानिए राहत ने वायरल वीडियो पर क्या कहा
हालांकि जैसे ही राहत फतेह अली खान को इस वायरल वीडियो की खबर पता चली उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी सच्चाई बताई है। राहत फतेह अली खान ने वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि, ये जो वीडियो आप लोग देख रहे हैं, ये एक उस्ताद और शागिर्द के आपसी मामले की बात है। इसके बाद वो जिसे चप्पल से पीटते नजर आते हैं उससे भी फैंस को ये कहकर मिलवाते हैं कि ये वो शागिर्द हैं जो मेरा बच्चा है। इसके आगे राहत फतेह अली खान कहते हैं कि उस्ताद और शागिर्द का रिश्ता ऐसा है कि जब कोई शागिर्द अच्छा काम करता है तो हम उतना ही प्यार भी देते हैं और अगर कोई गलती हो जाती है तो हम उसको सजा भी देते हैं। इसके आगे राहत अपने शागिर्द को इसपर सफाई देने के लिए कहते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के देखे कि आखिर राहत के शागिर्द ने इस पूरे मामले पर क्या कहा है।
यहां देखे वीडियो
राहत के मशहूर गानें
बता दें कि राहत फतेह अली खान ने अपने करियर में कई ऐसे गाने गाए हैं, जो सीधे रूह में समा जाते हैं। इस लिस्ट में ‘तू बिछड़न’, ‘तेरी ओर’,’ओ रे पिया’, ‘तेरी मेरी’, ‘तुम जो आए’ ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’ जैसे सॉन्ग्स शामिल हैं। सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं राहत फतेह अली खान हॉलीवुड में भी अपने हुनर का जलवा बिखेर चुके हैं।
ये भी पढ़ें:
‘शादी की टेंशन में बाल हो गए सफेद’, सुरभि चंदना ने अपनी वेंडिग पर कही ऐसी बात
कैंसर से जंग हारीं बंगाल की ये मशहूर एक्ट्रेस, ऐश्वर्या राय संग कर चुकी हैं काम
Latest Bollywood News
टिप्पणियाँ बंद हैं।