दिल्ली में ‘मैं अटल हूं’ का हुआ स्पेशल प्रीमियर, इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा ने की पंकज त्रिपाठी के अभिनय की तारीफ

Rajat sharma, pankaj Tripathi- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV ‘मैं अटल हूं’ फिल्म के प्रीमियर के मौके पर इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा, ऋतु धवन और पंकज त्रिपाठी

नई दिल्ली: इन दिनों पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म ‘मैं अटल हूं’ की चर्चा जोरों पर है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है। हाल में रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में उन्होंने इस फिल्म से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में दर्शकों से बात भी की थी। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर अपना संस्मरण भी सुनाया था।

रजत शर्मा, ऋतु धवन समेत कई दिग्गज हस्तियां मौजूद

राजधानी दिल्ली में पंकज त्रिपाठी की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का प्रीमियर हुआ। इस प्रीमियर में फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी, उनकी पत्नी और फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के साथ ही इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा और मैनेजिंग डायरेक्टर ऋतु धवन भी मौजूद थीं। फिल्म के प्रीमियर में कई दिग्गज हस्तियां भी पहुंचीं। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे। प्रीमियर के दौरान पंकज त्रिपाठी ने ‘आप की अदालत’ शो का जिक्र किया जिसमें वे बतौर गेस्ट आए थे। पंकज त्रिपाठी ने कहा कि ‘आप की अदालत’ के बाद मिले दर्शकों के रिएक्शन ने उन्हें भावुक कर दिया। प्रीमियर के बाद रजत शर्मा ने पंकज त्रिपाठी की तारीफ की और कहा कि फिल्म बहुत अच्छी बनी है।

अच्छी फिल्म है, सबको देखनी चाहिए-रजत शर्मा

रजत शर्मा ने कहा, ‘ मैं इस फिल्म को देखकर बहुत भावुक हूं। मुझे अटल बिहारी वाजपेयी को बहुत करीब से जानने का मौका मिला। उनका बहुत स्नेह मिला। पंकज त्रिपाठी ने जिस तरह से अटल जी का रोल किया है, जिस तरह से उनकी भूमिका को पर्दे पर जीवंत उतारा है, मुझे लगता है ये बहुत-बहुत बधाई के पात्र हैं। यह बहुत अच्छी फिल्म है और सबको ये फिल्म देखनी चाहिए।’

रजत शर्मा ने आगे कहा- ‘जिस तरह से इन्होंने भूमिका निभाई वो बहुत अच्छा है और इनसे बेहतर कोई और अच्छा नहीं कर सकता था। फिल्म के प्रोड्यूसर से हमने पूछा भी था तो उन्होंने बताया था कि अगर पंकज त्रिपाठी इस फिल्म को नहीं करते तो शायद यह फिल्म बन ही नहीं पाती।’

Latest India News

टिप्पणियाँ बंद हैं।