दाने-दाने को मोहताज पाकिस्तान! सरकारी एयरलाइन ने आर्थिक तंगी की वजह से ले लिया इतना बड़ा फैसला
कराची: पाकिस्तान गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है। जिसका असर इस देश के हर क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। ताजा मामला पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन से जुड़ा हुआ है, जिसने पैसे की कमी की वजह से अपने तीन बोइंग 777 सहित 11 विमानों को सेवा से बाहर कर दिया है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है।
Related Stories
अधिकारी ने कहा कि शीर्ष प्रबंधन ने पिछले तीन साल में 11 विमानों को परिचालन से बाहर कर दिया है क्योंकि एअरलाइन में वित्तीय संकट है और डॉलर और पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमत की वजह से कोई मदद नहीं मिल सकी। अधिकारी ने अपना नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मार्गों पर पीआईए द्वारा संचालित 31 में से 11 विमानों को परिचालन से बाहर कर कराची और इस्लामाबाद हवाई अड्डों पर खड़ा किया गया है।
पिछले साल से पुर्जे खरीदने की स्थिति में नहीं है पाकिस्तान
उन्होंने कहा, ‘वित्तीय संकट के कारण एअरलाइंस पिछले साल से पुर्जे खरीदने की स्थिति में नहीं हैं, जिसके कारण धीरे-धीरे इन विमानों को परिचालन से बाहर कर दिया गया है।’ शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने पीआईए में एक नया एमडी नियुक्त किया था और सरकारी एअरलाइन के निजीकरण की अपनी योजना पेश की थी। अधिकारी ने कहा कि एअरलाइन अभी उपलब्ध 20 विमानों के साथ अपना परिचालन जारी रख रही है लेकिन इसका उड़ान कार्यक्रम प्रभावित हुआ है। इसका ज्यादा असर घरेलू स्तर पर दिखाई दिया है। (इनपुट-भाषा)
[embedded content]
Latest World News
टिप्पणियाँ बंद हैं।