टॉपलेस महिला को कार चलाते हुए देखेजाने पर MLA बोले- ‘गोवा को ऐसे मनचले पर्यटक नहीं चाहिए’

एक महिला को गोवा के...- India TV Hindi
Image Source : IANS एक महिला को गोवा के प्रसिद्ध पार्रा रोड पर टॉपलेस होकर गाड़ी चलाते हुए देखा गया था

पणजी: एक वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए, जिसमें एक टॉपलेस महिला को उत्तरी गोवा के प्रसिद्ध पारा रोड पर कार चलाते देखा जा सकता है, कांग्रेस विधायक कार्लोस अल्वारेस फरेरा ने बुधवार को कहा कि तटीय राज्य ऐसा रिफ़-रफ़ पर्यटक नहीं चाहता है। विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन फरेरा ने कहा कि गोवा में इस तरह की हरकतों की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।

वीडियो में दोनों तरफ नारियल के पेड़ों वाला पार्रा रोड का दृश्‍य दिख रहा है, जहां कई टीवी सीरिज की शूटिंग की गई है। फरेरा ने कहा, “मैंने एक वीडियो देखा, जिसमें एक महिला को प्रसिद्ध पार्रा रोड पर टॉपलेस होकर गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है, जहां पर्यटक तस्वीरें लेने के लिए रुकते हैं। क्या हम इस तरह के पर्यटक चाहते हैं? हमें पर्यटकों द्वारा इस तरह के किसी भी कृत्य की अनुमति नहीं देनी चाहिए। हम ऐसे रिफ़-रफ़ पर्यटक नहीं चाहते हैं। हमें गुणवत्तापूर्ण पर्यटन की दरकार है। अगर हम ‘ऐसे’ पर्यटकों को अनुमति देते हैं, तो गुणवत्ता वाले पर्यटक चले जाएंगे।”

यह भी पढ़ें-

उन्होंने यह भी कहा कि गाड़ी चलाते वक्त इस तरह के स्टंट का स्वागत नहीं किया जाना चाहिए। बता दें कि हाल के दिनों में गोवा पुलिस ने सड़कों पर गाड़ियों से स्टंट करने वाले कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

टिप्पणियाँ बंद हैं।