झाड़ू से बाल हो जाएंगे रेशम से मुलायम, हफ्ते में 1 बार लगा लें अंडे और केला से बना ये हेयरमास्क
सर्दियों में त्वचा के साथ बाल भी रूखे और बेजान होने लगते हैं। गर्म पानी से बाल धोने से बालों में डैंड्रफ और ड्राईनेस की समस्या होने लगती है। बाल ज्यादा ड्राई हो जाएं तो न तो दिखने में अच्छे लगते हैं और न ही कोई भी हेयरस्टाइल बन पाता है। अगर आप भी बालों के रूखेपन की समस्या से परेशान है तो अंडे का इस्तेमाल करें। अंडा रूखे और झाड़ू जैसे बालों को भी मुलायम बना सकता है। वहीं केला बालों में शाइन लाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अंडा और केला बालों पर लगाने से स्वस्थ और मुलायम बनते हैं। जानिए बालों पर कैसे लगाएं अंडा और केला से बना हेयरपैक?
बालों पर कैसे लगाएं अंडा
अंडा सिर्फ बालों को अंदर से ही नहीं बल्कि बाहर से भी हेल्दी बनाता है। बालों पर अंडा लगाने से बाल सिल्की और शाइनी बनते हैं। अंडा में भरपूर प्रोटीन होता है जो बालों को मॉइश्चराइज करता है और मजबूत बनाता है।
अंडा से बनाएं हेयरमास्क
- सबसे पहले कच्चा अंडा तोड़कर एक कटोरी में निकाल लें और उसका पीला भाग हटा दें।
- अंडे में आप 4-5 बूंद ऑलिव ऑयल भी मिक्स कर सकते हैं। इससे बाल और मुलायम हो जाएंगे।
- इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें और पूरे बालों पर मिश्रण को अच्छी तरह से लगा लें।
- करीब आधा घंटे के बाद बालों को शैंपू से वॉश कर लें। हफ्ते में एक बार इस मास्क को जरूर लगाएं।
- इससे बाल काफी लंबे और मुलायम हो जाएंगे। बालों की ड्राईनेस भी बिल्कुल दूर हो जाएगी।
बालों पर कैसे लगाएं केला
बालों की ड्राईनेस दूर करने के लिए केला भी असरदार काम करता है। केला से आप ऐसा हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं, जिससे रूखे और बेजान बाल एकदम शाइनी हो जाएंगे।
केला से बनाएं हेयरमास्क
- बालों पर केला से बना हेयर मास्क लगाने के लिए आपको 1 पका हुआ केला चाहिए।
- केला को किसी बाउल में रखकर अच्छी तरह से मैश कर लें और इसमें 1 चम्मच शहद मिला लें।
- इसमें 1 स्पून ऑलिव ऑयल डालें और तीनों चीजों को मिलाकर स्मूद पेस्ट जैसा तैयार कर लें।
- अब इसे बालों पर अप्लाई करें और करीब आधा घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- बालों को किसी माइल्ड शैंपू से वॉश करें और फिर देखें कमाल आपके बाल एकदम शाइनी हो जाएंगे।
Aloe Vera Gel: घर में बनाकर रख लें एलोवेरा जेल, पूरी सर्दियों में आसानी से करें इस्तेमाल
Latest Lifestyle News
टिप्पणियाँ बंद हैं।