चेहरे पर निखार पाने के लिए आटे से बनाएं फेस पैक, कम खर्च में मिलेगा इंस्टेंट ग्लो

wheat flour based face pack- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK wheat flour based face pack

निखरी त्वचा हर कोई चाहता है लेकिन आजकल प्रदूषण के कारण स्किन पर डलनेस दिखती है। धूल, मिट्टी के कारण चेहरे की रंगत फीकी लगने लगती है, जिसके लिए लोग बाजार से महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनका कोई खास असर नहीं दिखता है। ऐसे में यहां हम आपको घर में कम खर्चे के आटे से बनने वाले फेस पैक की विधि बता रहे हैं, इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपके चेहरे की डलनेस दूर होगी और चेहरा खिला-खिला नजर आएगा।

गेहूं के आटे से चेहरा कैसे साफ करें? (How to clean face with wheat flour)

गेंहू का आटा और एलोवेरा जेल

डेड स्किन और चेहरे पर जमी गंदगी हटाने के लिए आप चोकर वाले गेहूं के आटे का प्रयोग करें। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 3 चम्मच चोकर वाला आटा और 2 चम्मच एलोवेरा जेल चाहिए होगा। इस पैक को चेहरे पर सूखने तक के लिए लगाएं और फिर साफ पानी से धो लें।

आटा और नीम फेस पैक

इस पैक को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच गेहूं का आटा और 1 चम्मच नीम की पत्तियों का पाउडर चाहिए होगा। दोनों को साथ में मिक्स करें और इसमें गुलाब जल डालें। अब इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं और सूखने पर साफ पानी से धो लें।

आटा और चुकंदर फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच गेहूं का आटा, चुकंदर का पेस्ट और गुलाब जल चाहिए होगा। तीनों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 से 20 मिनट के बाद इस फेस पैक को पानी से साफ करें।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

यह भी पढ़ें: काले होंठों को गुलाबी बनाने के लिए करें ये घरेलू उपाय, जल्द दिखेगा असर

ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए बेहद काम का है ये फल, छिलका तक त्वचा के रोम-रोम को साफ कर देगा

सिर्फ तेल ही नहीं बालों के लिए मेथी का करें इन 3 तरीकों से प्रयोग, जानें कब और कैसे करें यूज

Latest Lifestyle News

टिप्पणियाँ बंद हैं।