घरेलू शेयर बाजार ने की लाल निशान में ओपनिंग, सेंसेक्स 177 अंक लुढ़का, निफ्टी 22,000 से नीचे

बीते सत्र में सेंसेक्स 567.71 अंक की जोरदार उछाल के साथ 72669.40 के लेवल पर खुला था।- India TV Paisa
Photo:FILE बीते सत्र में सेंसेक्स 567.71 अंक की जोरदार उछाल के साथ 72669.40 के लेवल पर खुला था।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार ने लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स सुबह मार्केट खुलते समय 177.48 अंक की गिरावट के साथ 72,463.71 के लेवल पर कारोबार करता देखा गया। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी भी 41.65 अंकों की गिरावट के साथ 22000 के लेवल से नीचे यानी 21,970.30 के लेवल पर था। बैंक निफ्टी इंडेक्स महज 50 अंक या 0.11% की गिरावट के साथ 46,634.90 पर खुला।

Related Stories

बता दें, बीते सत्र में सेंसेक्स 567.71 अंक की जोरदार उछाल के साथ 72669.40 के लेवल पर खुला था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क निफ्टी पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस और टेक महिंद्रा प्रमुख नुकसान वाले स्टॉक्स रहे, जबकि यूपीएल, सन फार्मा, अदानी एंटरप्राइजेज, टाइटन कंपनी और भारती एयरटेल प्रॉफिट पाने वाले स्टॉक्स में देखे गए।

एफआईआई और डीआईआई की गतिविधि

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 21 मार्च, 2024 को शुद्ध रूप से 1,826.9 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने शुद्ध रूप से 3,208.9 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एनएसई ने 22 मार्च, 2024 को F&O में बलरामपुर चीनी मिल्स, बायोकॉन, इंडस टावर, पीरामल एंटरप्राइज, SAIL, टाटा केमिकल्स और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज को शामिल किया है। डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें फिलहाल 0.22% की गिरावट के साथ 80.89 डॉलर पर कारोबार कर रही है, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें शुक्रवार सुबह 0.17% की गिरावट के साथ 85.64 डॉलर पर हैं।

गुरुवार को जोरदार ऊंचाई पर बंद हुआ था बाजार

घरेलू शेयर बाजार बीते गुरुवार को भारी उछाल के साथ बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 539.50 अंक उछलकर 72,641.19 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 172.85 अंक मजबूत होकर 22,011.95 अंक पर बंद हुआ था। लंबे समय बाद बाजार में अच्छी तेजी दर्ज की गई थी, जो शुक्रवार को धराशाई हो गई।

Latest Business News

टिप्पणियाँ बंद हैं।