गर्मियों में घर में बनाकर रखें पुदीना शिकंजी, जानें रेसिपी और स्टोर करने का तरीका
Pudina Shikanji: क्या आपने कभी शिकंजी पिया है। अगर नहीं तो आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए। दरअसल, इसका स्वाद बेहद गजब का होता है और जब आप इसे पीते हैं तो ये पेट को ठंडा करने के साथ आपको बेहतर महसूस करवाता है। शिकंजी की खास बात ये होती है कि ये शरीर के लिए हाइड्रेशन वाले फूड की तरह काम करता है और फिर शरीर में जमा गंदगी को भी डिटॉक्स करता है। तो, गर्मियां आ रही हैं तो आपको इस पुदीना शिकंजी को बनाकर रख लेना चाहिए। आइए, जानते हैं इसकी रेसिपी और इसे बनाने का तरीका।
Related Stories
पुदीना शिकंजी कैसे बनाएं-How to make pudina shikanji
सामग्री
पुदीना
काला नमक
जीरा पाउडर
नींबू
नमक
चीनी
पानी
काली मिर्च पाउडर
how to make pudina shikanji
बनाने का तरीका
-इस शिकंजी को बनाने के लिए सबसे पहले पानी में चीनी घोल लें।
-पुदीना की पत्तियों को पीस लें और फिर इसे पानी में मिला लें।
-नींबू, काला नमक और नमक मिला लें।
-जीरा पाउडर मिला लें।
-इन सबको मिलाने के बाद इन्हें अच्छी तरह से घोल लें।
-हल्का का काली मिर्च पाउडर मिलाकर रख दें।
स्टोर करने का तरीका
अब आपको करना ये है कि एक कांच की बोतल लें और इसमें शिकंजी को भरकर रख लें। इसे फ्रिज में रख लें और और फिर जब मन करे तब आप इसे पी सकते हैं या घर आए महमानों को ये दे सकते हैं। ये गर्मियों में पेट को ठंडा रखने के साथ पानी की कमी से बचाता है।
Latest Lifestyle News
टिप्पणियाँ बंद हैं।