खाली पेट हींग खाने से मिलते हैं ये फायदे, जानें इस्तेमाल का सही तरीका
भारतीयों के घरों में हींग का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है। खाने में तड़के से लेकर अचार तक हींग के इस्तेमाल से न सिर्फ स्वाद बढ़ता है बल्कि सेहत के लिए भी हींग फायदेमंद है। औषधीय गुणों से भरपूर हींग के सेवन से आप कई बीमारियों से खुद को बचा सकते हैं। यहां हम आपको खाली पेट हींग के सेवन के फायदे (Asafoetida Benefits) बताने वाले हैं, जिन्हें जानने के बाद आप भी इसका सेवन शुरू कर देंगे।
सुबह खाली पेट हींग खाने से क्या होता है? (benefits of eating asafoetida on an empty stomach)
- खाली पेट हींग के सेवन से आपकी पाचन क्रिया बेहतर होगी और आप अपच, कब्ज जैसी समस्याओं से दूर रहेंगे। रोजाना 1 चुटकी हींग खाली पेट खाने से पेट से जुड़ी दिक्कतें दूर हो सकती हैं। इसके सेवन से आपका पाचन तंत्र बेहतर काम करेगा।
- पेट में ब्लोटिंग या गैस की समस्या से अगर आप परेशान रहते हैं तो हींग का सेवन जरूर करें। खाली पेट हींग के सेवन से ब्लोटिंग और गैस की समस्या से आराम मिलता है।
- हींग के सेवन से ब्लड प्रेशर की समस्या में भी फायदा मिलता है। खाली पेट हींग का पानी पीने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रह सकता है। लेकिन ब्लड प्रेशर के मरीज इसका सेवन डॉक्टर के परामर्श पर करें।
- एंटी-इंफ्लेमेटरी गणों से भरपूर हींग के सेवन से सिरदर्द में आराम मिलता है। इसके साथ ही सूजन की समस्या में भी हींग फायदा करती है।
- खांसी, अस्थमा और ब्रोंकाइटिस की समस्या में भी हींग का सेवन फायदेमंद साबित होता है। हींग में एंटी-वायरल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जिससे सांस लेने में परेशानी और जकड़न की समस्या में आराम मिलता है।
खाली पेट हींग का सेवन करने का तरीका
आप खाली पेट एक चुटकी हींग को 1 गिलास गुनगुने पानी के साथ मिलाकर पी सकते हैं। लेकिन अगर आप किसी भी बीमारी से जूझ रहे हैं तो हींग के सेवन से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
यह भी पढ़ें: मसल्स गेन के लिए फॉलो करें ये टिप्स, मस्कुलर बॉडी बनाना होगा आसान
Parsi New Year 2023: पारसी संस्कृति से लेकर पकवान तक, नवरोज पर नए साल का रंग देखें दिल्ली की इन 3 जगहों पर
ब्रश करने के बाद कुल्ला करते समय पानी में मिला लें बस ये 1 चीज, दांतों के कीड़े और पीलेपन का होगा सफाया
Latest Lifestyle News
टिप्पणियाँ बंद हैं।