एक्सीडेंट में नहीं खुला कार का एयरबैग, ग्राहक ने किया मुकदमा, अब इतना हर्जाना भरेगी मारुति

मारुति सुजुकी की...- India TV Paisa
Photo:FILE मारुति सुजुकी की गाड़ी में एयरबैग

केरल में एक उपभोक्ता आयोग ने मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को एक ग्राहक को बेची गई कार की कीमत वापस करने का आदेश दिया है। एक हादसे में कार का ‘एयरबैग’ नहीं खुलने से हुए नुकसान पर यह आदेश दिया गया है। मलप्पुरम जिला उपभोक्ता आयोग ने मलप्पुरम जिले के निवासी मोहम्मद मुस्लियार की शिकायत पर गौर करते हुए यह आदेश सुनाया। मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में आयोग के हवाले से कहा गया कि शिकायत के अनुसार, जिस कार में शिकायतकर्ता यात्रा कर रहा था, वह 30 जून 2021 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई और व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं।

कंपनी ग्राहक को वापस करेगी कार की कीमत

दुर्घटना में वाहन गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। उपभोक्ता ने निवारण निकाय से संपर्क किया और आरोप लगाया कि यह कंपनी की गलती थी कि ‘एयरबैग’ नहीं खुला, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। मोटर वाहन निरीक्षक ने भी बताया कि दुर्घटना के समय ‘एयरबैग’ ने काम नहीं किया। बयान में कहा गया कि आयोग ने वाहन की कीमत 4,35,854 रुपये और मुकदमे की लागत के रूप में 20,000 रुपये वापस करने का आदेश दिया है। आयोग ने कहा कि यदि आदेश का एक महीने के भीतर पालन नहीं किया गया तो इस रकम पर 9 प्रतिशत ब्याज लगेगा।

देश में सबसे ज्यादा बिकती हैं मारुति की कारें

मारुति सुजुकी सस्ती और बजट कारों के लिए जानी जाती है। भारत में सबसे ज्यादा कारें मारुति सुजुकी की ही बिकती हैं। मारुति सुजुकी इस महीने यानी फरवरी में अपनी टॉप सेलिंग डिजायर और स्विफ्ट के साथ ही वैगनआर, एस-प्रेसो, ऑल्टो10 और सिलेरियो जैसी बजट और एंट्री लेवल हैचबैक पर कई ऑफर्स लेकर आई है।

Latest Business News

टिप्पणियाँ बंद हैं।