ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने खत्म की ‘फाइटर’ की शूटिंग, ‘टाइगर’ और ‘पठान’ को देंगे टक्कर?
नई दिल्लीः भारत के पहली एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ के निर्माताओं ने इंडिपेंडेंस डे के दिन एक थ्रिलिंग फर्स्ट मोशन पोस्टर के बाद ‘स्पिरिट ऑफ फाइटर’ लॉन्च किया था। इस सब सामने आते ही फैंस की एक्साइटमेंट हाई हो गई और अब फिल्म से जुड़ी एक एक्टाइटिंग अपडेट में पता चला है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म की शूटिंग रैप हो चुकी है।
सोशल मीडिया पर स्टार्स ने दिया अपडेट
इस फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं। हाल में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान आकर्षित करते हुए ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अभिनीत फिल्म ‘फाइटर’ का अपडेट दिया और बताया कि फिल्म आखिरकार पूरी हो गई है। सेट से एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “और #FIGHTER की शूटिंग हुई रैप!”
Fighter
डायरेक्टर ने भी किया पोस्ट
सिद्धार्थ आनंद के इस अपडेट को शेयर करने के बाद ऋतिक रोशन ने भी अपने सोशल मीडिया पर ये अपडेट अपने फैन्स को दी। बता दें, ये साल की बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर में से एक है और अब जब फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, तो दर्शकों में फिल्म की रिलीज का इंतजार तेज हो गया है।
Fighter
25 जनवरी को होगी रिलीज
इस फिल्म में सुपरस्टार ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा कर रहे हैं, और सिद्धार्थ आनंद ‘वॉर’ और ‘पठान’ की शानदार सफलता के बाद इस फिल्म के साथ एक्शन का स्तर बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह फिल्म वास्तव में टैलेंट, टेक्नोलॉजी और स्टोरीटेलिंग के बेहतरीन मेल का प्रतीक है। मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, ‘फाइटर’ सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित हैं और इसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल्स में हैं। यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
Shah Rukh Khan के जन्मदिन को ‘डंकी’ के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने बनाया खास, देखिए ये VIDEO
ऐश्वर्या राय के रोकने के बाद भी नहीं मानीं आराध्या, Video में पहली बार जमकर बोलीं
Latest Bollywood News
टिप्पणियाँ बंद हैं।