इस साल 58 कंपनियों ने IPO से जुटाए 52,637 करोड़, 2024 में जमकर झूमेगा यह मार्केट, जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट्स
साल 2023 में जमकर आईपीओ आए। ज्यादातर आईपीओ ने निवेशकों को पैसा बनाकर दिया। हालांकि, आईपीओ के जरिये जुटाई जाने वाली राशि सालाना आधार पर मामूली रूप से घटकर 52,000 करोड़ रुपये रही। ब्याज दरों में बढ़ोतरी और भू-राजनीतिक जोखिमों के कारण इसमें गिरावट आई है। इस साल IPOs की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक वर्ष 2024 में भी आईपीओ बाजार में मजबूती बने रहने का अनुमान है। साल 2022 में एलआईसी के 20,557 करोड़ रुपये के मेगा आईपीओ को छोड़ दें, तो उस साल सार्वजनिक निर्गमों के जरिए जुटाई गई राशि 36 फीसदी अधिक है।
छोटी और मझोली कंपनियों ने किया बेहतर परफॉर्म
बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इस साल छोटी और मझोली कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रहा। पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक महावीर लूणावत ने कहा, ‘आईपीओ के प्रति दिलचस्पी की वजह प्रॉफिटेबिलिटी और इश्यू का उचित मूल्य निर्धारण है। इसके अलावा भारतीय बाजार में मजबूत और कुशल नियामक ढांचे से भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।’
IPO मार्केट के लिए स्वर्णिम साल हो सकता है 2024
आनंद राठी एडवाइजर्स के निदेशक और प्रमुख (ईसीएम, निवेश बैंकिंग) वी प्रशांत राव का मानना है कि 2023 की गति 2024 में भी जारी रहेगी और यह साल भारतीय प्राथमिक बाजारों के लिए स्वर्णिम हो सकता है। जेएम फाइनेंशियल में प्रबंध निदेशक और प्रमुख (इक्विटी पूंजी बाजार) नेहा अग्रवाल ने कहा, ‘हमारा अनुमान है कि 2024 में आईपीओ बाजार में मजबूत तेजी रहेगी। यह आशावाद भारतीय बाजारों की बेहतर वृद्धि संभावनाओं से प्रेरित है।
चुनाव से जुड़ी अनिश्चितताएं दूर होने के बाद इनफ्लो में और अधिक गति आने की उम्मीद है।’
इस साल 58 कंपनियों ने जुटाए 52,637 करोड़
बाजार नियामक सेबी से लगभग 24 कंपनियों को आईपीओ लाने के लिए पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। इनके 26,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए जाने का अनुमान है। प्राइम डेटाबेस के मुताबिक 32 कंपनियों ने करीब 35,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास अपने मसौदा कागजात दाखिल किए हैं। उद्योग के आंकड़ों के अनुसार इस साल 58 कंपनियां अपना आईपीओ लाईं और उन्होंने 52,637 करोड़ रुपये जुटाए। पिछले साल 40 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 59,302 करोड़ रुपये जुटाए थे।
Latest Business News
टिप्पणियाँ बंद हैं।