अमेरिका में दर्दनाक हादसा, न्यूयॉर्क में दो बसों की जोरदार टक्कर, 75 से ज्यादा लोग जख्मी, मौके पर दी ऑक्सीजन

अमेरिका में दर्दनाक हादसा, न्यूयॉर्क में दो बसों की जोरदार टक्कर, 75 से ज्यादा लोग जख्मी- India TV Hindi
Image Source : FILE अमेरिका में दर्दनाक हादसा, न्यूयॉर्क में दो बसों की जोरदार टक्कर, 75 से ज्यादा लोग जख्मी

New york Bus Accident: अमेरिका के न्यूयॉर्क में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां दो बसों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि 75 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। कई गंभीर हालत में हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। कई घायलों का मौके पर ही इलाज करना पड़ा। इसके लिए मौके पर ही आक्सीजन दी गई। 

जानकारी के अनुसार टक्कर एक डबल डेकर टूर बस और सिटी बस के बीच हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि 27 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जबकि 50 अन्य का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया। कुछ लोगों को मौके पर ही ऑक्सीजन देनी पड़ी है। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार लगभग 7:15 बजे (स्थानीय समय) मैनहट्टन में ईस्ट 23 स्ट्रीट और फर्स्ट एवेन्यू पर यात्रा करने वाली टूर बस ने एक एमटीए एक्सप्रेस बस को पीछे से टक्कर मार दी जिससे यह दुर्घटना हो गई। इस कारण बड़ी संख्या में यात्री घायल हो गए। 

दोनों बसें खचाखच भरी हुई थीं

न्यूयॉर्क अग्निशमन विभाग के उप प्रमुख केविन मर्फी ने कहा कि खचाखच भरी हुई दो बसों की टक्कर हुई है जिसमें  बड़ी संख्या में मरीज घायल हुए हैं। इसलिए तुरंत लोगों की इतनी संख्या को देखते हुए आपातकालीन सेवाओं ने अच्छा काम किया। मर्फी ने कहा कि डबल डेकर बस में काफी यात्री फंसे थे, उसमें बचाव कार्य में काफी मशक्कत करना पड़ी। आपातकालीन चिकित्सा सेवा के उप प्रमुख पॉल हॉपर के अनुसार, कुछ लोगों को फ्रैक्चर और सिर और गर्दन में चोटें आईं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

टिप्पणियाँ बंद हैं।