अमेरिका के युवा राष्ट्रपति उम्मीदवार रामास्वामी ‘एलन मस्क’ से हुए प्रभावित, बोले- अपना सलाहकार बनाना चाहूंगा
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में रिपब्लिकन पार्टी के सबसे युवा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने एलन मस्क को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि अगर वे राष्ट्रपति चुनाव 2024 में राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वे ट्विटर के मालिक एलन मस्क को अपना सलाहकार बनाना चाहेंगे। न्यूज एजेंसी ने अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया गया कि रूढ़िवादी उद्यमी ने आयोवा के एक टाउन हॉल में यह बयान दिया।
Related Stories
एलन मस्क को सलाहकार रखना चाहते हैं विवेक रामास्वामी
जानकारी के मुताबिक टाउन हॉल में उन्होंने कहा कि वह अपने प्रशासन में मार्गदर्शन करने वाले नए विचारों वाले लोगों को लाएंगे। इसमें स्पेसएक्स, टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क का नाम भी शामिल है। रामास्वामी ने कहा कि हाल ही में मुझे एलन मस्क को अच्छे से जानने का मौका मिला। मुझे उम्मीद है कि वे मेरे लिए एक अच्छे सलाहकार होंगे क्योंकि उन्होंने ट्विटर के 75 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। उन्होंने कहा, ‘वे वैसे ही सरकार चलाना चाहेंगे जैसे एलन मस्क अपनी कंपनी चलाते हैं।’
एलन मस्क ने की रामास्वामी की तारीफ
एक विदेशी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में रामास्वामी ने बीते सप्ताह कहा था कि एलन मस्क ने जो ट्विटर के साथ किया वह एक बेहतर उदाहरण है कि मैं अपने प्रशासन के साथ क्या करना चाहता हूं। खबरों के मुताबिक इससे पहले एलन मस्क ने कहा था कि उन्हें रामास्वामी एक बहुत ‘आशाजनक उम्मीदवार’ लगते हैं। गौरतलब है कि एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के साथ ही 75 फीसदी लोगों की कंपनी से छंटनी कर दी थी। अब ट्विटर को एक्स के नाम से जाना जाता है।
[embedded content]
Latest World News
टिप्पणियाँ बंद हैं।