सालों से साफ नहीं किए बेड पर पड़े गद्दे और तकिया, इस तरह करें क्लीन, मर जाएंगे सारे छिपे बैक्टीरिया
सिर्फ बेडशीट ही नहीं गद्दे और तकिए की सफाई भी जरूरी है। रोजाना न सही महीने में 1-2 बार गद्दे को भी साफ कर लेना चाहिए। धूल, नमी, पसीना और गंदगी से कई तरह के इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। इस ट्रिक से गंदे गद्दों को आसानी से साफ कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ बंद हैं।