नीता अंबानी की गोद में नातिन टुकुर-टुकुर नानी को निहारती आई नजर, पास खड़े मुकेश आदिया को एकटक देखते रहे
नीता और मुकेश अंबानी इन दिनों पेरिस ओलंपिक्स में हैं, जहां से हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई है। इन तस्वीरों में नीता की गोद में उनकी नातिन आदिया नजर आ रही है, जो अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल चुरा रही है।
टिप्पणियाँ बंद हैं।